Bareilly : दस संपत्तियां सील, 11.53 लाख जमा कराए, नगर निगम ने जोन वन और जोन चार में की कार्रवाई
बरेली, अमृत विचार। टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायेदारों पर नगर निगम की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को टीम से जोन-एक और जोन चार में अभियान चलाकर दस बकायेदारों की कई संपत्तियों को सील कर दिया। टीम ने कई से मौके पर ही 10.98 लाख रुपये की रकम भी जमा कराई।
जोन वन में सीबीगंज के खलीलपुर में स्थित मैसर्स माचिस फैक्ट्री, प्रेमनगर में परमेश्वरी दयाल, होती लाल गुप्ता, बानखाना में महमूद वख्श, कोहाड़ापीर में रोशन लाल, जगदीश लाल और जालिम की संपत्तियों को सील किया है। इस तरह जोन चार में गणेश, नानक और नीलोफर की संपत्तियों को 60 हजार रुपये वसूली के बाद सील किया गया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि संपत्ति कर बकाया वसूली की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
स्पष्ट कहा कि बकायेदारों को किसी भी कीमत नहीं नहीं बख्शा जाए। बकायेदारों को नोटिस भेजकर टैक्स जमा करने के लिए कहा जा रहा है। इनमें जो लोग नोटिस मिलने के बाद भी टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं, उनके खिलाफ नगर निगम के टैक्स विभाग की ओर से कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी। सभी संपत्ति मालिकों से अपील की है कि वे अपने बकाया कर तुरंत जमा कर नियमों का पालन करें। कुल मिलाकर नगर निगम ने दोनों जोन से 11,53,000 रुपये वसूल कर सख्ती से कार्रवाई को अंजाम दिया है।
