Norman Gifford: इंग्लैंड और वोरसेस्टरशायर के पूर्व स्पिनर नॉर्मन गिफोर्ड का निधन, लंबी बीमारी के बाद 85 साल की उम्र में निधन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लंदनः इंग्लैंड, वोरसेस्टरशायर और वार्विकशायर के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर नॉर्मन गिफोर्ड का लंबी बीमारी के बाद 85 साल की उम्र में निधन हो गया है। गिफोर्ड वोरसेस्टरशायर की 1964 और 1965 की काउंटी चैम्पियनशिप जीतने वाली टीमों के प्रमुख सदस्य थे, और 1974 में क्लब को खिताब दिलाया, साथ ही 1971 में उनकी तीन संडे लीग जीत में से पहली जीत भी दिलाई। उन्होंने 1960 से 1982 के बीच 22 साल तक क्लब के लिए खेला, इस दौरान उन्होंने 1,615 फर्स्ट-क्लास विकेट लिए। उन्हें 1975 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया, और क्रिकेट में उनकी सेवाओं के लिए 1978 में एमबीई से सम्मानित किया गया। 

उनके टेस्ट करियर में 1964 से 1973 के बीच 15 टेस्ट शामिल थे, जिसमें उन्होंने 31.09 की औसत से 33 विकेट लिए, जिसमें कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 55 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। हालांकि, एक दशक से भी ज़्यादा समय बाद उनका एक अप्रत्याशित अध्याय आया, जब 44 साल की उम्र में उन्होंने शारजाह में रॉथमैन फोर-नेशंस कप में दो वनडे में इंग्लैंड की कप्तानी की। एक थका देने वाले सर्दियों के मौसम के बाद इंग्लैंड के कई मुख्य खिलाड़ी टीम से बाहर थे, जिसमें नियमित कप्तान डेविड गोवर भी शामिल थे, और वे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों से हार गए। 

हालांकि, गिफोर्ड ने बाद वाले मैच में दस किफायती ओवरों में 23 रन देकर 4 विकेट लिए। अपने करियर के इस पड़ाव पर वह वार्विकशायर चले गए थे, जिसकी उन्होंने पांच सीजन तक कप्तानी की, जब तक कि उन्होंने 1988 में 48 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास नहीं ले लिया। दोनों क्लबों पर उनके प्रभाव को नॉर्मन गिफोर्ड ट्रॉफी से याद किया जाता है, जिसके लिए दोनों क्लब अपने वाइटैलिटी ब्लास्ट मुकाबलों के दौरान प्रतिस्पर्धा करते हैं। इसके बाद गिफोर्ड क्लब प्रेसिडेंट के तौर पर वोरसेस्टरशायर लौट आए, जिसके बाद उन्हें ऑनरेरी वाइस प्रेसिडेंसी का पद दिया गया। 

संबंधित समाचार