Moradabad : पाकबड़ा में ऑनर किलिंग, प्रेमी युगल के शव मिले, छावनी में तब्दील हुआ उमरी गांव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव उमरी सब्जीपुर में अलग- अलग समुदाय के प्रेमी युगल के शव मिले। दोनों 3 दिन पहले लापता हुए थे। ऑनर किलिंग कर शवों को गंगा नदी के किनारे नीम करोली बाबा आश्रम के पास दफनाने की आशंका जताई जा रही है। गांव में पुलिस व पीएसी की तैनाती कर दी गई। पुलिस ने लड़की के भाई को गिरफ्तार कर लिया।

उमरी सब्जीपुर निवासी अरमान पुत्र हनीफ का गांव की ही एक युवती के साथ पांच साल से से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अलग-अलग समुदाय के होने के कारण स्थिति बिगड़ने लगी तो हनीफ ने अरमान को काम करने के लिए सऊदी भेज दिया था। एक साल काम करने के बाद वह वापस आ गया। इसके बाद फिर से प्रेम प्रसंग परवान चढ़ने लगा। रविवार की रात करीब 2:00 बजे वह युवती से मिलने गया तो परिजनों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। 

इसके बाद दोनों लापता हो गए। हनीफ ने बुधवार को पुलिस को तहरीर दी कि उनका बेटा अरमान 3 दिन से लापता है। इसके बाद युवती के भाई एवं पिता ने भी पुलिस को बेटी के तीन दिन से गायब होने की तहरीर दी। पुलिस सतर्क हो गई और गांव जाकर जानकारी ली। ग्रामीणों ने जो बताया उससे ऑनर किलिंग कर प्रेमी युगल के शव नीम करोली मंदिर के पीछे जंगल में दफनाने की आशंका जाहिर हुई । पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। गांव में पुलिस एवं पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस ने लड़की के भाई को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामला ऑनर किलिंग का है। अरमान के पिता हनीफ ने लड़की पक्ष के दो लोगों को नामजद कर बेटे की हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गांव में तनाव की स्थिति पैदा न हो इसलिए पुलिस व पीएसी तैनात की गई है।

 

संबंधित समाचार