दो सहकारी समितियों में गड़बड़ी, सचिवों को नोटिस... जिला कृषि अधिकारी ने समिति और निजी दुकानों पर की छापेमारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : रबी फसल के सहकारी और निजी क्षेत्र में बेची जा रही उर्वरकों की गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने पड़ताल की। छापेमारी के दौरान साधन सहकारी समिति माल व खंडसरा पर यूरिया के स्टॉक और बिक्री में अंतर पाया। बिक्री के अभिलेख और जवाब न मिलने पर संबंधित सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

जिला कृषि अधिकारी ने एडीओ कृषि सिकंदर यादव के साथ विकास खंड माल अंतर्गत साधन सहकारी समिति माल, साधन सहकारी समिति खंडसरा, आईएफएफडीसी गहदों प्रथम व द्वितीय, साहू खाद भंडार में छापा मारा। इस दौरान सभी जगह यूरिया व अन्य उर्वरकों का उपलब्ध स्टॉक देखा और गिनती कराई। इसके बाद पीओएस मशीन से की गई बिक्री से मिलान किया। साधन सहकारी समिति माल और खंडसरा में यूरिया बिक्री और स्टॉक में बड़ा अंतर पाया। संबंधित सचिव बेची गई यूरिया का जवाब नहीं दे पाए न ही दस्तावेज से पुष्टि हुई। जिला कृषि अधिकारी ने दोनों सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। अन्य प्रतिष्ठानों में उपस्थित किसानों व बिक्री रजिस्टर पर दर्ज किसानों के मोबाइल नंबर लेकर फीडबैक लिया। किसानों को शिकायत के लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष 91989 38099 और अपना सीयूजी नंबर 7839882167 दिया।

संबंधित समाचार