बरेली : तीन अवैध कॉलोनियों पर चला बीडीए का बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सीबीगंज और इज्जतनगर में बिना नक्शा स्वीकृति कराए बनाए निर्माण ध्वस्त

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी है। सीबीगंज और इज्जतनगर क्षेत्र में बिना नक्शा स्वीकृति के विकसित की जा रही तीन कॉलोनियों पर गुरुवार को बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त किया गया।

सीबीगंज के ग्राम रौठा में सपा नेता नरेश यादव की आठ हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। नरेश के भाई भाजपा में हैं। यहां बीडीए की अनुमति के बगैर भूखंडों की प्लॉटिंग, सड़क निर्माण, नाली और बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद बीडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर दिया। इसी गांव में पप्पन भाई की पांच हजार वर्गमीटर क्षेत्र में दूसरी अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। इसे भी बीडीए की टीम ने बुलडोजर से गिरा दिया।

वहीं, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मठ लक्ष्मीपुर, मिनी बाईपास रोड पर शौकत अली की तीन हजार वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस कॉलोनी में बनाए गए सड़क और बाउंड्रीवाल को भी ध्वस्त कर दिया गया। यह पूरी कार्रवाई बीडीए के विशेष कार्याधिकारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। इस मौके पर सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह, अवर अभियंता अजीत साहनी, संदीप कुमार और प्रवर्तन टीम मौजूद रही। बीडीए उपाध्यक्ष डा. मनिकंडन.ए ने कॉलोनाइजरों की चेतावनी भी जारी की है कि बिना नक्शा स्वीकृति के कोई भी निर्माण या प्लॉटिंग न कराएं। ऐसे निर्माण को किसी भी समय ध्वस्त किया जा सकता है।

संबंधित समाचार