बारिश और ठंड भी नहीं रोक पाई रिहर्सल, कर्त्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में दिखा जवानों का जज्बा
दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में गरज के साथ बौछारें पड़ने के कारण शुक्रवार को सुबह कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह की परेड के 'फुल ड्रेस रिहर्सल' कार्यक्रम में देरी हुई। गणतंत्र दिवस की परेड के रिहर्सल के दौरान शायद ही कभी ऐसा दृश्य देखने को मिला है जब आसमान में घने काले बादल छाए हों और कर्तव्य पथ पर बार-बार गरज की आवाजें गूंजने के साथ बारिश हो रही हो।
दिल्ली में शुक्रवार की सुबह कई जगहों पर बारिश होने से, लंबे समय से जारी शुष्क सर्दियों का दौर आखिरकार खत्म हो गया और राष्ट्रीय राजधानी में हल्की से मध्यम बौछारें हुईं। मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण कार्यक्रम के आयोजन में देरी हुई जिससे कार्यक्रम स्थल पर अनिश्चितता का माहौल बन गया और अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। रिहर्सल में देरी होने के बावजूद सुरक्षाकर्मी और अधिकारी अपने-अपने स्थान पर बने रहे।
इनमें से कई अधिकारी बारिश और कड़ाके की ठंड में भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए रेनकोट और जैकेट पहने नजर आए। सुरक्षाकर्मियों के सतर्क रहने के कारण अवरोधक, जांच चौकियां और तैनाती योजनाएं अपरिवर्तित रहीं। रिहर्सल देखने के लिए सुबह जल्दी जमा हुए बुजुर्गों समेत लोगों ने बारिश से बचने के लिए प्लास्टिक की शीट ओढ़ लीं। कई दर्शक अस्थायी छतरियों के नीचे शरण लिए हुए थे जबकि अन्य वहीं बैठे रहे।
आयोजक जनता की असुविधा को कम करने के लिए यथासंभव अधिक से अधिक बैठने की जगहों को ढकने की कोशिश करते नजर आए। देरी और अप्रत्याशित मौसम के बावजूद कुल मिलाकर स्थिति शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रही। परेड मार्ग पर पानी का तेज बहाव या जलभराव नहीं था और व्यवस्थाएं यथावत बनी रहीं।
मौसम विभाग ने बताया कि मौसम में यह बदलाव इस साल के पहले तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक सफदरजंग में 1.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि पालम में भी 1.3 मिलीमीटर बारिश हुई।
दोपहर और शाम के समय एक बार फिर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहे साथ ही हल्की बारिश की एक या दो बार बौछारें भी हुईं। गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने के अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। सुबह के शुरुआती घंटों में हल्का कोहरा भी देखा गया।
ये भी पढ़ें :
उत्तराखंड में बारिश के बाद बर्फबारी, सफ़ेद चादर से ढकें पहाड़, स्नोफॉल के चलते रुकी माता वैष्णो देवी यात्रा
