Bareilly : भारी हंगामे के बीच कार में बैठाकर अलंकार अग्निहोत्री को एडीएम कंपाउंड से ले जाया गया, समर्थकों ने बताया लोकतंत्र की हत्या
बरेली, अमृत विचार। इस्तीफा देने वाले निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को बुधवार दोपहर कार में बैठाकर एडीएम कंपाउंड से बाहर लाया गया। गेट के आगे उनके समर्थकों ने हंगामा और नारेबाजी की। उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। फिलहाल उन्हें कहां ले जाया गया है इस बात की पुष्टि अधिकारी भी नहीं कर रहे हैं। इससे पहले प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट राम जन्म यादव ने उनके लखनऊ जाने की बात कही थी। समर्थकों ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया।
बुधवार दोपहर अलंकार अग्निहोत्री को ले जाने के लिए उनके आवास पर तीन गाड़ियां पहुंची। इस बीच भारी पुलिस फोर्स के अलावा आंसू गैस के गोले वाली कार्ट टीम भी मौजूद रही। जब उन्हें गाड़ी में बैठाकर बाहर लाया गया तब समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। गाड़ी के आगे आकर उसे रोकने लगे, मगर पुलिस फोर्स ने सभी को हटाया और किसी तरह कार वहां से निकाली गई।
पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है कि अलंकार अग्निहोत्री को कहां ले जाया गया है। एडीएम सिटी से बात की गई तो उनका कहना है कि उनके परिचित भी साथ में हैं। उन्हें कहां ले गए हैं इस बारे में स्थिति नहीं बता पाएंगे।
अलंकार अग्निहोत्री को बरेली से भेजने के बाद ब्राह्मण समाज में जबरदस्त आक्रोश है उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन ने सादगी से यूजीसी और संतों के अपमान का विरोध करने वाले अलंकार अग्निहोत्री को जबरदस्ती बरेली से बाहर भेज दिया। उनको किसी से मिलने नहीं दिया गया। हम लोग यूजीसी के विरोध करने के लिए आगे की रणनीति बना रहे हैं। अब सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में लगातार धरना दिया जाएगा जब तक यूजीसी बिल वापस नहीं होता तब तक धरना जारी रहेगा यही टेंट खाना पीना सब यहीं पर किया जाएगा।
