राष्ट्रीय पदक के लिए खिलाड़ी तैयार, सम्पन्न हुआ प्रदेशीय विद्यालयीय टीमों का प्रशिक्षण शिविर 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचार : माध्यमिक शिक्षा विभाग उप्र व विद्यालयीय क्रीड़ा समिति के संयुक्त तत्वावधान में मकबरा स्टेडियम में आयोजित 10 दिवसीय प्रदेशीय विद्यालयीय टीमों का प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को सम्पन्न हुआ। उप्र की क्रिकेट, हैंडबॉल, बैडमिंटन व थांगता टीम के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से पूर्व शिविर में पदक जीतने के लिए पसीना बहाया और खेल के गुर सीखे। शिविर समापन अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेश कुमार सिंह ने प्रशिक्षु खिलाड़ियों से जानकारी लेते हुए उत्साहवर्धन किया।

खिलाड़ियों ने कहा कि हम पदक जीतने के लिए तैयार हैं और टीम के प्रशिक्षक खिलाड़ियों के प्रशिक्षण से संतुष्ट हैं। शिविर संयोजक व मंडलीय क्रीड़ा समिति के सचिव धर्मेंद्र सिंह, जिला सचिव अभिषेक सिंह, प्रशिक्षक उत्तम कुमार, दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, राजीव यादव, रोहित त्रिपाठी, राकेश कुमार, रमेश यादव, मो. इमरान, हरिकेश ने अपनी टीमों की तैयारी के बारे में जानकारी दी।

शिविर संयोजक धर्मेंद्र ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। उप्र की थांगता व बैडमिन्टन टीम शुक्रवार से दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालयीय प्रतियोगिता के लिए, हैण्डबॉल टीम एक फरवरी से हिमाचल प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए व क्रिकेट टीम तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना हुई। इस मौके पर पार्षद राजू गुप्ता सहित राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेशीय बैडमिंटन, हैंडबॉल, क्रिकेट व थांगता टीम रवाना

राष्ट्रीय विद्यालयीय प्रतियोगिता के लिए चयनित बैडमिंटन बालिका अंडर-19 टीम में रुद्राक्ष मेरठ, आंचल चौहान व श्रेया पाल अयोध्या, पिंकल चौहान व परी गोरखपुर, आध्या सेठ लखनऊ, गौरी शुक्ला लखीमपुर व चांदनी सीतापुर शामिल हैं। थांगता बालक टीम में बादल सागर, अनमोल मिर्जापुर, सुमित, छविकांत, शिवम कुमार, रॉकी सहाय, रोहित कुमार, डेविड कांत, अनुज कुमार सभी बुलंदशहर, अब्दुल सलाम, विजय यादव, नवाबगंज गोंडा, अभय पटेल, अंकित भारती वाराणसी, आदित्य शुक्ला अमेठी के शामिल हैं। थांगता बालिका टीम में गरिमा पाठक, यशिका, पूजा, पलक तिवारी, खुशी वर्मा, राधिका सभी बुलंदशहर, सोनी, प्राची, प्रियांशी, तमन्ना केजीबीवी, मनोरमा व श्वेता मिर्जापुर, अंशु यादव वाराणसी, मानसी चौधरी मथुरा, मांडवी पांडेय अमेठी, स्वाति अयोध्या की शामिल हैं।

बालिका अंडर-17 क्रिकेट टीम में श्रेया यादव, सुनीत, सोनी राजपूत, पायल राजपूत, सिमरन सभी आगरा, डॉली, चंदा, उन्नति सैनी, प्रियांशिका सैनी मेरठ, गरिमा, रितिका माथुर, अर्चना कुमारी, आराध्या गुप्ता, कोहिरा सभी अलीगढ़, शिव यादव बरेली, निशू यादव बरेली, महविश लखनऊ, निकिता दास मुरादाबाद, शेख राफिया व लाली केजीबीवी शामिल हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

संबंधित समाचार