Bareilly : मकानों की गणना की तैयारी तेज, लगाए जाएंगे 162 फील्ड ट्रेनर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पंचम मंडल सिंचाई, बाढ़ कार्य मंडल, नलकूप मंडल के अधीक्षण अभियंता और डायट के प्राचार्य फील्ड ट्रेनरों की सूची करेंगे तैयार

बरेली, अमृत विचार। जनपद में जनगणना-2027 से पहले मकानों की गणना कराने की तैयारियां तेज हाे गयी हैं। मकानों की गणना के लिए 162 फील्ड ट्रेनर तैनात किए जाएंगे। फील्ड ट्रेनरों के चयन करने की प्रकिया शुरू हो गयी है। पंचम मंडल सिंचाई कार्य बरेली के अधीक्षण अभियंता, बाढ़ कार्य मंडल के अधीक्षण अभियंता, नलकूप मंडल के अधीक्षण अभियंता और डायट फरीदपुर के प्राचार्य को 162 फील्ड ट्रेनरों की सूची तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

जनपद में जनगणना कार्य कराने के लिए जिला जनगणना समन्वय समिति गठित की गयी है। समिति जनगणना की प्रारंभिक तैयारियां, प्रशिक्षण, मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना, जिला जनगणना हस्तपुस्तिका, जनसंख्या की गणना आदि कार्यों को कराएगी। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने समिति गठित कर आदेश जारी किया। डीएम प्रमुख जनगणना अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) समिति के संयोजक होंगे। मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, डीएसटीओ, डीपीआरओ, और जिला सूचना अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। समिति गठन के बाद मई-जून से मकानों की गणना शुरू कराने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।

जिला जनगणना अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने पंचम मंडल सिंचाई कार्य बरेली के अधीक्षण अभियंता, बाढ़ कार्य मंडल के अधीक्षण अभियंता, नलकूप मंडल के अधीक्षण अभियंता और डायट फरीदपुर के प्राचार्य को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि जनगणना-2027 के प्रथम चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का फील्ड कार्य मई-जून में आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य के सफल संचालन के लिए जनगणना कार्य में लगाए जाने ट्रेनरों को जनगणना कार्य निदेशालय के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये अधिकारी नेशनल ट्रेनर का प्रशिक्षण ले चुके हैं। इसके लिए 162 फील्ड ट्रेनरों की सूची तैयार करते हुए हार्ड एवं साफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराएं। फील्ड ट्रेनरों के मोबाइल नंबर भी सूची में दर्ज करें।

संबंधित समाचार