डोर टू डोर जाएंगे बिजलीकर्मी... बताएंगे स्मार्ट मीटर के फायदे, डेमोस्ट्रेशन कर उपभोक्ताओं को दी जाएगी पूरी जानकारी
लखनऊ, अमृत विचार : शहर के 14 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के प्रति जागरूक करने के लिए बिजली विभाग ने नई पहल शुरू की है। स्मार्ट मीटर पखवाड़ा के तहत अब बिजलीकर्मी डोर टू डोर जाकर उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर का डेमोस्ट्रेशन करेंगे और इसके फायदे विस्तार से समझाएंगे। इस दौरान उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली, बिलिंग प्रक्रिया, रियल टाइम बिजली खपत, पारदर्शिता और बिजली बिल पर नियंत्रण जैसे लाभों की जानकारी दी जाएगी।
अभियान के दौरान बिजलीकर्मी उपभोक्ताओं की समस्याएं और सुझाव भी सुनेंगे। उपभोक्ताओं से प्राप्त फीडबैक को संकलित कर विभागीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा, ताकि व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके। कॉरपोरेशन ने यह फैसला भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के निर्देश पर उपभोक्ताओं में स्मार्ट मीटर को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने और विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से लिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इससे उपभोक्ताओं को मौके पर सही जानकारी मिलेगी और योजना के सफल क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।
स्मार्ट मीटर को लेकर उठ रहे सवालों और शिकायतों को देखते हुए पावर कॉरपोरेशन ने 9 से 23 फरवरी तक स्मार्ट मीटर पखवाड़ा मनाने के निर्देश दिए हैं। राज्य विद्युत परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, वहां टीमें जाकर मीटर का डेमोस्ट्रेशन करेंगी और उपभोक्ताओं की शिकायतें लिखित रूप में दर्ज की जाएंगी। कार्यक्रम के बाद रिपोर्ट ऊर्जा मंत्रालय को भेजी जाएगी।
स्मार्ट मीटरों पर उठे सवाल के बाद लिया गया फैसला
उप्र सहित देशभर में स्मार्ट मीटर को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद ऊर्जा मंत्रालय ने स्मार्ट मीटर पखवाड़ा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में अब तक करीब 62 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जिनमें लगभग 48 लाख प्रीपेड मोड में हैं। वहीं चार लाख के करीब चेक मीटर लगाए गए हैं, जिनकी मिलान रिपोर्ट अब तक ऊर्जा मंत्रालय को नहीं भेजी गई है।
