लखनऊ में आपदा राहत का मॉक ड्रिल, NDRF, SDRF और फायर ब्रिगेड ने ढही इमारत से किया बचाव का अभ्यास
लखनऊ, अमृत विचार : भूकंप आपदा से निपटने के लिए चतुर्थ वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंप पर शुक्रवार को एनडीआरएफ (11वीं बटालियन) द्वारा मॉक ड्रिल किया गया। इस अभ्यास के दौरान तहसील मोहनलालगंज क्षेत्र में भूकम्प आने के कारण कई इमारतों के ढह गई, उनमें आग लगने से मलबे में फंसे व्यक्तियों की सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर/कंट्रोल रूम को मिली। तत्काल कंट्रोल रूम से खोज एवं बचाव व चिकित्सा उपचार के लिए नोडल एजेसियों/विभागों को सूचना दी गई।
इससे घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ द्वारा खोज एवं बचाव कार्य किया गया। तीनों एजेंसियों/विभागों द्वारा वॉलेन्टियर के रूप में सिविल डिफेन्स एवं आपदा मित्रों को राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग से घायलों को नजदीकी चिकित्सालय भेजा गया।
मॉक ड्रिल का फील्ड नेतृत्व एनडीआरएफ के उप कमांडेंट अनिल कुमार पाल और निरीक्षक सभाजीत यादव ने किया। अधिकारियों ने बताया कि इस ड्रिल का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच इंटर-एजेंसी को-ऑर्डिनेशन को मजबूत करना है. ताकि वास्तविक आपदा के समय बिना किसी भ्रम के राहत कार्य शुरू किया जा सके।
