SPL Season 3: सूरत पहुंचे सलमान खान, अपने खास अंदाज से जीता सबका दिल, इमोशनल होते दिखे फैंस
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग सीजन 3 में अपने खास अंदाज से सबका दिल जीत लिया। सलमान खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी फैन कमिटमेंट किसी भी हालात से ऊपर है।
हाल ही में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग सीजन 3 के लिए सूरत पहुंचे सलमान खान ने इस इवेंट को सिर्फ एक स्पोर्ट्स इवेंट नहीं, बल्कि फैंस के लिए यादगार फैन-फेस्ट बना दिया। स्टेडियम में भारी भीड़ मौजूद थी, इसके बावजूद सलमान ने मैदान के पूरे राउंड लगाए, हर दिशा में मौजूद फैंस का अभिवादन किया और उनसे सीधे जुड़ने की कोशिश की।
इतनी बड़ी भीड़ के बावजूद इवेंट पूरी तरह स्मूद रहा और कहीं भी अव्यवस्था नहीं देखने को मिली। खास बात यह रही कि हाल के दिनों में सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकियों के बावजूद उन्होंने ये रिस्क लिया। सलमान न सिर्फ शांत और कॉन्फिडेंट नजर आए, बल्कि उन्होंने फैंस की ओर हाथ हिलाया, पास जाकर बातचीत की और क्रिकेट प्रेमियों के लिए टेनिस बॉल्स पर साइन भी किए। ये वो पल थे जिन्होंने स्टेडियम में मौजूद हजारों लोगों को भावुक कर दिया।
अपकमिंग फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा
सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर भी जबरदस्त चर्चा में हैं। बैटल ऑफ गलवान को सलमा खान ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया हैं। इसका म्यूज़िक सलमान खान फिल्म्स म्यूज़िक लेबल से रिलीज़ हुआ है और सोनी म्यूज़िक इंडिया इसकी ऑफिशियल म्यूज़िक डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर है। फिल्म बहादुरी, बलिदान और जज़्बे की कहानी दिखाने का वादा करती है, जिसमें चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
