बरेली: जनरेटर चुराने पर सीनियर एसई गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। रेल संपत्ति चुराने पर सिटी स्टेशन के सीनियर एसई (विद्युत) तारकेश्वर पाल पर एफआईआर हुई है। इन्होंने रेलवे का एक छोटा जनरेटर अपने पर्सनल घर पर चुरा कर रख लिया था। वह उससे अपने मकान का निर्माण करा रहे थे मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरपीरफ के …

बरेली, अमृत विचार। रेल संपत्ति चुराने पर सिटी स्टेशन के सीनियर एसई (विद्युत) तारकेश्वर पाल पर एफआईआर हुई है। इन्होंने रेलवे का एक छोटा जनरेटर अपने पर्सनल घर पर चुरा कर रख लिया था। वह उससे अपने मकान का निर्माण करा रहे थे मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरपीरफ के मुताबिक तारकेश्वर वीर सावरकर नगर में एक किराए के मकान पर रहते हैं। हाल ही में इन्होंने अपना एक नया मकान बनवाना शुरू किया है। उसी मकान में जनरेटर की जरूरत पड़ने पर इन्होंने सिटी स्टेशन से जनरेटर की चोरी कर लिया और अपने घर ले गए। जब मुखबिर की सूचना मिली तब इनके मकान पर छापेमारी की गई। छापेमारी में टीम ने एक जनरेटर बरामद किया है। फिलहाल उन पर एफआईआर करा दी गई है।

संबंधित समाचार