‘तांडव’ को लेकर मचा घमासान, सरकार ने ‘अमेजन प्राइम’ से मांगी सफाई 

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर भारत में अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया है। बता दें सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की मल्टी स्टारर वेब सीरीज ‘तांडव’ रिलीज होते ही विवादों में आ गई है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ने सीरीज के …

नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर भारत में अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया है। बता दें सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की मल्टी स्टारर वेब सीरीज ‘तांडव’ रिलीज होते ही विवादों में आ गई है।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ने सीरीज के मेकर्स के खिलाफ हिंदू देवताओं के अपमान का आरोप लगाते हुए घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने भी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर ‘तांडव’ पर बैन लगाने की मांग की है।

विधायक राम कदम ने कहा कि हर बार फिल्मों और वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने का काम किया जाता है। ताजा उदाहरण नई वेब सीरीज ‘तांडव’ है। सैफ अली खान एक बार फिर ऐसी फिल्म या सिरीज़ का हिस्सा है जो हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुचाता है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर को सिरीज़ से भगवान शिव का मजाक बनाने वाला हिस्सा हटाना होगा। एक्टर जीशान अयूब को माफी मांगना होगा, जब तक जरूरी बदलाव नहीं होते तब तक तांडव का बहिष्कार किया जाएगा।

 

संबंधित समाचार