मुरादाबाद: माटी के रंग से सराबोर होगा तीन दिवसीय बसंतोत्सव, मैथिली ठाकुर देंगी प्रस्तुति

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पूर्वांचल वासी संगठन का तीन दिवसीय बसंत उत्सव माटी के रंग से सराबोर होगा। पहले दिन (14 फरवरी) प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर टीम टीम संग गीत और भजन प्रस्तुत करेंगी। दूसरे दिन पूर्वांचल की लोककला सांस्कृतिक प्रस्तुति दिखासी जाएगी। 16 फरवरी को विधान पूर्वक सरस्वी पूजन होगा। रविवार को मानसरोवर कालोनी स्थित …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पूर्वांचल वासी संगठन का तीन दिवसीय बसंत उत्सव माटी के रंग से सराबोर होगा। पहले दिन (14 फरवरी) प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर टीम टीम संग गीत और भजन प्रस्तुत करेंगी। दूसरे दिन पूर्वांचल की लोककला सांस्कृतिक प्रस्तुति दिखासी जाएगी। 16 फरवरी को विधान पूर्वक सरस्वी पूजन होगा।

रविवार को मानसरोवर कालोनी स्थित संगठन के सदस्य डीबी सिंह के आवास पर संस्था के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें बसंत महोत्सव के कार्यक्रम की चर्चा हुई। मुख्य अतिथि चयन, मुख्य आकर्षण के निर्धारण और उत्सव के संयोजन की जिम्मेदारी सदस्यों को दी गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक ठाकुर ने बताया कि 14 फरवरी को प्रख्यात गायिका मैथिली ठाकुर सायंकाल सात बजे सांस्कृतिक प्रस्तुति की शुरुआत करेंगी। जबकि सुबह के 11 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। 15 फरवरी को पूर्वांचल की पहचान खानपान वहां के कार्यक्रम और वहां के हुनर का प्रदर्शन होगा। 16 फरवरी को विधान पूर्वक वाणी की देवी मां सरस्वती की आराधना होगी।

कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम संगठन के अभियान को प्रभावी बनाने के लिए है। सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप दी गई है। यह कार्यक्रम पूरब की सांस्कृतिक विरासत का मुरादाबाद की धरती पर शालीन प्रदर्शन का प्रयास । इस उत्सव के जरिए हम मुरादाबाद और अंचल के रिश्ते में अपनी मजबूत हाजिरी के रूप में प्रस्तुत करेंगे। यह संस्कृति और परंपराओं के मिलान और निर्वाह का प्रयास है।

बैठक में राजेश चौबे, एके दूबे, शिवेंद्र पाठक, एमके दूबे,धर्मवीर सिंह, दिनेश सिंह, परमजीत, परिमल श्रीवास्तव, मुनेंद्र गिरि, क्रांति चौबे, मुकुल मिश्र, विनय तिवारी, अभिषेक चौबे, भूपेश सिंह, घनश्याम सिंह, अरविंद त्रिगुण, अंकित सिंह, डीबी सिंह, अभय पांडे, वीएस चौबे, विशाल सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

संबंधित समाचार