बाराबंकी: भगवान के मंदिर के लिए ज्यादा से ज्यादा देना है योगदान- मुरलीधर
हैदरगढ़/ बाराबंकी, अमृत विचार। समर्पण निधि के लिए शनिवार को हैदरगढ़ के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुंदरलाल दीक्षित ने भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान राजस्थान चित्तौड़ प्रांत से आए प्रांत प्रचारक मुरलीधर ने कहा कि भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि …
हैदरगढ़/ बाराबंकी, अमृत विचार। समर्पण निधि के लिए शनिवार को हैदरगढ़ के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुंदरलाल दीक्षित ने भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान राजस्थान चित्तौड़ प्रांत से आए प्रांत प्रचारक मुरलीधर ने कहा कि भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि ज्यादा से ज्यादा देना है। भगवान हम लोगों का मकान बनाता है हम लोगों को बहुत ही सुंदर मकान उसका बनाना है।
कार्यक्रम पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सीमा जागरण मंच उत्तर प्रदेश के अशोक केडिया ने कहा कि मंदिर के लिए आज लोगों के हाथ बहुत ही खुलकर उठे हैं। जरूरत इस बात की है कि डोर टू डोर हर व्यक्ति को जोड़ना है किसी दल किसी पार्टी से मतलब नहीं है। सभी के घर जाकर समर्पण निधि लेना है।
क्षेत्रीय प्रांत प्रचारक प्रमुख अशोक उपाध्याय ने कहा कि बहुत लोग काफी समय से मंदिर निर्माण का सपना देख रहे थे। वह धन भी एकत्रित कर रहे थे आज बड़े ही श्रद्धा से मंदिर के लिए दान दे रहे हैं।
अवध प्रांत की क्षेत्रीय मंत्री ममता सिंह ने कहा कि आज हर घर की बहू बेटी माता सभी लोग मिलकर मंदिर के लिए समर्पण निधि दे रहे हैं। सभी के आस्था का प्रतीक भगवान श्री राम का मंदिर ऐतिहासिक व भव्य बनाने के लिए हम सभी लोग दिल से सहयोग कर रहे हैं।
जिला प्रचारक राजकुमार शर्मा ने कहा कि बाराबंकी जिला समर्पण निधि में किसी से पीछे नहीं रहेगा। हम लोग तन मन धन से मंदिर निर्माण में सहयोग कर रहे हैं। सभी को इससे जुड़ने की जरूरत है।
भाजपा पूर्व विधायक पंडित सुंदरलाल दीक्षित ने कहा कि हम लोगों का सौभाग्य है कि हमारे जीवन काल में ही मंदिर का निर्माण हो रहा है हम लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में निधि मंदिर निर्माण के लिए दें।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पूजा दीक्षित, पंकज दीक्षित, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील सिंह, राजकुमार अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, राजेंद्र झुनझुनवाला, दीपू दुबेदी, ननकऊ साहू, एचके शुक्ला, जगदीश मौर्य, स्कंद तिवारी, राकेश पाठक, नन्हे तिवारी आदि लोग रहे।
