स्विमसूट पहने पूल में चिल करती नजर आईं सनी लियोनी, फैन्स से कहा- अगर मेरा नाम भूले तो…
मुंबई। सनी लियोन को डर है कि कहीं लोग उनका नाम न भूल जाएं, लिहाजा इस समस्या से निपटने के लिए उन्होंने एक तरीका सोचा है। उन्होंने बुधवार को अपनी एक फोटो शेयर की और उसमें उन्होंने एक ऐसा कैप पहना, जिसमें उनका नाम लिखा हुआ है। इस फोटो में वे स्विमसूट में नजर आ …
मुंबई। सनी लियोन को डर है कि कहीं लोग उनका नाम न भूल जाएं, लिहाजा इस समस्या से निपटने के लिए उन्होंने एक तरीका सोचा है। उन्होंने बुधवार को अपनी एक फोटो शेयर की और उसमें उन्होंने एक ऐसा कैप पहना, जिसमें उनका नाम लिखा हुआ है। इस फोटो में वे स्विमसूट में नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, यदि कोई मेरा नाम भूल गया हो तो मेरी कैप पर देखे, वहां मेरा नाम लिखा है।
सनी लियोन की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उनके पोस्ट पर अबतक पांच लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस कमेंट कर सनी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले भी सनी अपनी कई बिकिनी फोटोज़ शेयर कर सोशल मीडिया पर आग लगा चुकी हैं।
इससे पहले, सनी ने अपने जुड़वां बेटों नूह और अशर की फोटो शेयर की थी। ये फोटो उन्होंने अपने बेटों के तीसरे जन्मदिन के मौके पर पोस्ट की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, मेरे बेटे 3 साल के हो गए। अशर सिंह और नूह सिंह वेबर आप दोनों बहुत अलग हैं और बहुत प्यारे, बहुत अच्छे, बहुत बुद्धिमान हैं। मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि 3 साल बीत गए हैं। आपने मेरे हर दिन को शानदार बनाया।
