रेल रोको आंदोलन: मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, की नारेबाजी
मुरादाबाद, अमृत विचार। कृषि कानूनों की वापसी को लेकर नाराज भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने मूढापांडे और बिलारी में रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमा लिया। जबकि रेल प्रबंधन को मुरादाबाद, नगीना, कांठ, हापुड़ सहित कई स्टेशनों पर ट्रेनों को रोकना पड़ा। राजधानी एक्सप्रेस के यात्री मुरादाबाद स्टेशन पर परेशान रहे। उपासना और श्रमजीवी तीन घंटे …
मुरादाबाद, अमृत विचार। कृषि कानूनों की वापसी को लेकर नाराज भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने मूढापांडे और बिलारी में रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमा लिया। जबकि रेल प्रबंधन को मुरादाबाद, नगीना, कांठ, हापुड़ सहित कई स्टेशनों पर ट्रेनों को रोकना पड़ा। राजधानी एक्सप्रेस के यात्री मुरादाबाद स्टेशन पर परेशान रहे। उपासना और श्रमजीवी तीन घंटे देर से मुरादाबाद पहुंची। तीन बजे तक किसान मूंढापांडे रेलवे ट्रैक पर बैठे रहे।
बिलारी में 15 मिनट के भीतर ही प्रशासन ने उन्हें ट्रैक से हटा दिया। मूढापांडे में रणधीर सिंह बबलू ,नरेंद्र प्रताप सिंह, धर्मेश सिंह और बिलारी में ओमवीर सिंह ने किसानों की अगुवाई की। मूढापांडे एसडीम सदर प्रेरणा सिंह और बिलारी में एसडीएम प्रशांत तिवारी ने किसानों का मांग पत्र लिया। रेलवे स्टेशन पर एसपी सिटी अमित आनंद ने सुरक्षा बलों के साथ प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। पुलिस बलों का स्टेशन के चारों ओर पहरा लगा था।
मनकरा फाटक रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान
मूढापांडे। भाकियू के ऐलान का क्षेत्र में असर दिखा। स्टेशन के नजदीक मनकरा के पास किसान रेल लाइन पर बैठ गए और कानून के विरोध में नारे लगाने गये। दिन के बारह बजे संगठन के सदस्य अमरपाल सिंह, जयवीर सिंह, माखन सिंह धर्मेंश रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और किसानों को समझाने लगे। इस दौरान घंटों का समय खर्च हो गया। रेलवे पुलिस, आरपीएफ और सिविल पुलिस के जवानों ने कई चक्र किसानों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान कोई ट्रेन नहीं गुजरी। बाद में किसानों से एसडीएम प्रेरणा सिंह को मांगपत्र सौंपकर आंदोलन स्थगित किया। तीन बजे के बाद रेलवे लाइन खाली हो पाई।
15 मिनट रेलवे ट्रैक पर रहे भाकियू के सदस्य
बिलारी। कृषि कानून के मुद्दे पर रेल रोको अभियान में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने राजा का सहसपुर रेलवे ट्रैक लाइन पर बैठकर नारेबाजी की। सूचना पर उपजिलाधिकारी प्रशांत तिवारी कोतवाली प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी मौके पर पहुंच गए और किसानों को रेलवे ट्रैक से हटाकर ज्ञापन लिया। यूनियन के वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष जिला प्रवक्ता जयवीर सिंह, तहसील अध्यक्ष रणवीर सिंह ने आंदोलन का नेतृत्व किया। वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष चौधरी बहरा सिंह ने कहा कि नया कानून किसानों के हित में नहीं है। रेल रोको आंदोलन में मंडल उपाध्यक्ष चौधरी भयराज सिंह, मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी, जिला प्रवक्ता जयवीर सिंह ,तहसील अध्यक्ष रणवीर सिंह यादव, प्रेमपाल सिंह, नैपाल सिंह, विशाल चौधरी, राम अवतार, मित्र पाल, जगवीर सिंह, ठाकुर दास यादव, शेर सिंह, दयाराम सिंह, यशवीर सिंह, सरफराज़ हुसैन शामिल रहे।
आंदोलन शांतिपूर्ण रहा। आंदोलन के दौरान दिल्ली से ट्रेनों का संचालन ट्रेन रोक दिया गया था। कुछ क्षेत्रों में कुछ ट्रेनों को रोक दिया गया था लेकिन, अब ट्रेन परिचालन सामान्य है। आंदोलन से निपटने के दौरान सुरक्षा बनों द्वारा धैर्य से काम लिया गया। मुख्यालय से अधिकतर ट्रेनों को देर से चलाया गया। इस वजह से यात्रियों को थोड़ी दिक्कत हुई होगी।-मान सिंह मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक