इंस्टाग्राम पर ट्रोलिंग का शिकार हुईं अनुराग कश्यप की बेटी ने कही ये बात
मुंबई। फिल्मकार अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने शुक्रवार को कहा कि इंस्टाग्राम पर अंत:वस्त्र में तस्वीर पोस्ट करने के बाद कई यूजर ने ”अभद्र और अपमानजनक” कमेंट कर उन्हें निशाना बनाया। आलिया के इंस्टाग्राम पर 20,000 से अधिक फॉलोअर हैं। View this post on Instagram A post shared by Aaliyah Kashyap (@aaliyahkashyap) उन्होंने …
मुंबई। फिल्मकार अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने शुक्रवार को कहा कि इंस्टाग्राम पर अंत:वस्त्र में तस्वीर पोस्ट करने के बाद कई यूजर ने ”अभद्र और अपमानजनक” कमेंट कर उन्हें निशाना बनाया। आलिया के इंस्टाग्राम पर 20,000 से अधिक फॉलोअर हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह जिस तरह से उन्हें निशाना बनाया गया उससे वह काफी ”डरी” हुई हैं। पिछले महीने के आखिर में उन्होंने अंत:वस्त्र के एक ब्रांड का प्रचार करते हुए तस्वीर पोस्ट की थी। इसके बाद संदेशों की बाढ़ आ गयी जिसके चलते उन्होंने फोटो-वीडियो साझा करने वाली इस वेबसाइट से अपना अकाउंट बंद करने का मन बना लिया।
आलिया ने कहा कि शुरू में उन्होंने इन संदेशों को नजरअंदाज करने की कोशिश की लेकिन बाद में उन्होंने महसूस किया कि उन्हें अपने अनुभव साझा करने की जरूरत है क्योंकि ऐसे कमेंट ”बलात्कार जैसी प्रवृत्ति को बढ़ावा” देते हैं। आलिया कैलिफोर्निया में रहती हैं। उन्होंने कहा, ”महिलाओं को अपने कपड़ों का ध्यान रखने की नसीहत देने से पहले यह महत्वपूर्ण है कि हमारे समाज में सामान्य हो चुके हिंसक व्यवहार के बारे में अशिक्षित पुरुषों को बताया जाये।”
उन्होंने कहा, ”यह मेरा शरीर है, मेरा जीवन है और मैं जो करना चाहती हूं मैंने वही चुना।” यह पहली बार नहीं है जब आलिया ऐसी टिप्पणियों का निशाना बनी हैं। मई 2019 में उनके फिल्मकार पिता ने कहा था कि सोशल मीडिया के एक यूजर से उनकी बेटी को बलात्कार की धमकी मिली है जिसके बाद उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी। निर्देशक फिलहाल तापसी पन्नू अभिनीत अपनी नई थ्रिलर फिल्म ‘दोबारा’ पर काम कर रहे हैं।
