देवरिया: पति ने मंगलसूत्र नहीं खरीदा तो महिला ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर, महिला और एक बच्चे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देवरिया, अमृत विचार। जिले में पति के मंगलसूत्र न खरीदने से नाराज एक विवाहिता ने अपने तीन बेटों के साथ जहर खा लिया। घटना में मां और एक बेटे की मौत हो गई, जबकि दो बेटों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मई माह में मृतका के देवर की शादी तय थी। शादी के लिए …

देवरिया, अमृत विचार। जिले में पति के मंगलसूत्र न खरीदने से नाराज एक विवाहिता ने अपने तीन बेटों के साथ जहर खा लिया। घटना में मां और एक बेटे की मौत हो गई, जबकि दो बेटों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मई माह में मृतका के देवर की शादी तय थी। शादी के लिए गहनों की खरीदारी हो रही थी और मृतका भी अपने लिए मंगलसूत्र समेत कुछ जेवर खरीदना चाह रही थी। बुधवार की देर रात हुई इस घटना के बाद कोहराम मच गया । गुरुवार की सुबह पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बरहज थाना क्षेत्र के कटइलवा गांव निवासी रमाशंकर निषाद के छोटे बेटे अंबुज निषाद की मई में शादी तय थी। शादी के लिए गहनों की खरीदारी हो रही थी। रमाशंकर की बड़ी बहू रंजीता ( 34) पत्नी आनंद देवर की शादी में अपने लिए भी मंगलसूत्र और कुछ अन्य जेवरात खरीदना चाहती थी। लेकिन उसके पति और घर के अन्य लोग शादी नजदीक आने पर खरीदने की बात कह रहे थे।

परिजन इलाज के लिए बरहज पीएचसी ले गए
रंजीता ने अभी खरीदने की जिद पकड़ रखी थी। इसके लिए घर में कलह भी चल रही थी। पति द्वारा जेवर न खरीदने से नाराज रंजीता ने बुधवार की देर रात अपने तीन बेटों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे रंजीता उसके बेटे जयराज (10), शिवराज (6) और रामराज (5) की तबीयत खराब हो गई। रात लगभग 12 बजे बच्चों और महिला को उल्टी होने लगी तो परिजन इलाज के लिए बरहज पीएचसी ले गए। जहां रंजीता को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। तीनों बच्चों को गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उसके बेटे शिवराज की भी मौत हो गई।

रंजीता का पति आनंद बेगलुरु में नौकरी करता है। बुधवार की रात रंजीता ने व्हाट्सएप से पति सहित अन्य रिश्तेदारों को पहले मैसेज किया। इसके बाद उसने कीटनाशक स्वयं पीने के साथ बच्चों को भी पिलाया। मां-बेटे की मौत से घर में जहां कोहराम मचा है। बरहज थाने के इंस्पेक्टर जयंत कुमार सिंह ने बताया कि मां-बेटे के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार