बरेली: पीछे दौड़ता रहा मालिक, कार ले गए चोर
अमृत विचार, बरेली। शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हो चुका है। इज्जतनगर में दो स्थानों से कार चोरी करके चोरों ने पुलिस को भी खुली चुनौती दे दी है। दोनों कार स्वामियों ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। कर्मचारी नगर में चोरी करने आए चोर …
अमृत विचार, बरेली। शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हो चुका है। इज्जतनगर में दो स्थानों से कार चोरी करके चोरों ने पुलिस को भी खुली चुनौती दे दी है। दोनों कार स्वामियों ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। कर्मचारी नगर में चोरी करने आए चोर एक सफेद कार से आए थे। उनका सीसीटीवी फुटेज भी भवन स्वामी के पास है। एक वाहन स्वामी तो कार चोरों के पीछे भागता रहा लेकिन चोर कार लेकर फुर्र हो गया।
विवेक विहार कालोनी निवासी मनोज घई ने बताया कि उनके पास ईको कार है। शनिवार की रात हमेशा की तरह उन्होंने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। रात में करीब ढाई बजे उन्होंने खटखट की आवाज सुनी तो घर से बाहर निकल कर गए। मनोज ने बताया कि उनके सामने ही चोर उनकी कार ले जा रहे थे। जब तक वह दौड़कर चोरों के पास तक पहुंचे तब तक वे कार लेकर भाग गए। मनोज ने थाना इज्जतनगर में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
वहीं, कर्मचारी नगर निवासी देवेन्द्र कुमार गंगवार ने बताया कि उनकी कार घर से बाहर ही खड़ी होती है। शनिवार की रात करीब 3:30 बजे उनकी वैगन आर कार को चोर ले गए। देवेन्द्र ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में चोर कार ले जाते दिख रहे हैं। चोर सफेद रंग की कार से आए थे। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर ले ली है।
