पंचायत चुनाव: मतदाता पुनरीक्षण कार्य से बरेली में बढ़ेंगे 6401 वोटर
बरेली,अमृत विचार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने में हो रही देरी से उन दावेदारों को लाभ पहुंच रहा है जो 21 जनवरी से पहले मतदाता पुनरीक्षण में अपने गांव या मोहल्ले के 18 साल की उम्र पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता बनवाने से वंचित रह गए थे। उन्हें मतदाता बनवाने में अब खूब समय …
बरेली,अमृत विचार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने में हो रही देरी से उन दावेदारों को लाभ पहुंच रहा है जो 21 जनवरी से पहले मतदाता पुनरीक्षण में अपने गांव या मोहल्ले के 18 साल की उम्र पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता बनवाने से वंचित रह गए थे। उन्हें मतदाता बनवाने में अब खूब समय मिल रहा है।
मतदाता पुनरीक्षण कार्य से अब तक 6401 युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हो चुके हैं। इसके साथ ही 1415 लोगों के नाम भी काटने की तैयारी हो चुकी है। इतने लोगों का नाम विलोपन करने के लिए शिकायत दर्ज की गई हैं। जबकि 477 मतदाताओं के नाम में संशोधन किया जाना है। जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने पूरी रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी है।
इतना डाटा राज्य निर्वाचन आयोग भेजा गया
मतदाता पुनरीक्षण में परिवर्धन, संशोधन व विलोपन के तहत क्यारा ब्लॉक से 322, शेरगढ़ से 693, फरीदपुर से 612, भुता से 948, मीरगंज से 969, फतेहगंज पश्चिमी से 575, आलमपुरा जाफराबाद से 1968, मझगवां से 929 और रामनगर से 1277 का डाटा राज्य निर्वाचन आयोग भेजा गया है।
यहां से नहीं मिली अभी तक रिपोर्ट
भोजीपुरा ब्लॉक, बिथरी चैनपुर, दमखोदा, नवाबगंज, भदपुरा से अभी तक परिवर्धन, संशोधन और विलोपन की रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय नहीं भेजी गई है।
चुनाव संपन्न कराने के लिए इलाहाबाद से पहुंची स्टेशनरी
भले ही पंचायत चुनाव कराने की तारीख घोषित नहीं हुई लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली है। जिलों में इलाहाबाद और लखनऊ से चुनाव कराने के लिए स्टेशनरी भी पहुंचनी शुरू हो गई है। दो ट्रकों में इलाहाबाद से स्टेशनरी कलक्ट्रेट पहुंच गई है। इसमें नीले, पीले, गुलाबी और हरे रंग के लिफाफे और 60 परिणाम पंजिका रजिस्टर शामिल हैं। नीला लिफाफा 259 गड्डी, पीला लिफाफा 75 गड्डी, हरा लिफाफा 34 गड्डी और 42 गड्डी गुलाबी लिफाफा मंगाए गए हैं।
