बरेली: एलएलबी और बीबीए की 20 और 25 मार्च की परीक्षाएं स्थगित
अमृत विचार, बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 20 और 25 मार्च को होने वाली एलएलबी, बीबीए और एमएसडब्ल्यू की सेमेस्टर परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी हैं। इन परीक्षाओं का अलग शेड्यूल जारी किया गया है। सूत्रों की मानें तो ये परीक्षाएं एक महाविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम की वजह से स्थगित की गई …
अमृत विचार, बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 20 और 25 मार्च को होने वाली एलएलबी, बीबीए और एमएसडब्ल्यू की सेमेस्टर परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी हैं। इन परीक्षाओं का अलग शेड्यूल जारी किया गया है।
सूत्रों की मानें तो ये परीक्षाएं एक महाविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम की वजह से स्थगित की गई हैं। नए शेड्यूल के तहत 20 मार्च की प्रथम और द्वितीय पाली में होने वाली बीबीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं अब 7 अप्रैल को होंगी। प्रथम पाली में होने वाली एमएसडब्ल्यू प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 1 अप्रैल और एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 9 अप्रैल को होगी।
25 मार्च को प्रथम पाली में होने वाली एमएसडब्ल्यू की परीक्षा 3 अप्रैल और बीबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 8 अप्रैल को होगी। द्वितीय पाली में होने वाली बीबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी 8 अप्रैल को ही होगी। एलएलबी पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 10 अप्रैल को होगी। बदली गई परीक्षा पूर्व निर्धारित पाली और परीक्षा केंद्र में होगी। परीक्षा नियंत्रक ने सभी महाविद्यालयों को बदले परीक्षा कार्यक्रम को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं।
