वेब सीरीज ‘वो पहला प्यार’ में हितेन तेजवानी के साथ नजर आयेंगी रानी चटर्जी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री रानी चटर्जी बिग बॉस फेम अभिनेता हितेन तेजवानी के साथ वेबसीरीज वो पहला प्यार में नजर आयेगी। इशू गंभीर इंटरटेंमेंट और माही फिम्स्र आ यूनिवर्सल प्रोडक्शकन के बैनर तले बनने वाली वेब सीरीज ‘वो पहला प्यावर’ में रानी चटर्जी बिग बॉस फेम हितेन तेजवानी के साथ नजर आने वाली …

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री रानी चटर्जी बिग बॉस फेम अभिनेता हितेन तेजवानी के साथ वेबसीरीज वो पहला प्यार में नजर आयेगी। इशू गंभीर इंटरटेंमेंट और माही फिम्स्र आ यूनिवर्सल प्रोडक्शकन के बैनर तले बनने वाली वेब सीरीज ‘वो पहला प्यावर’ में रानी चटर्जी बिग बॉस फेम हितेन तेजवानी के साथ नजर आने वाली है। इस सीरीज की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। यह एक रोमांटिक लव स्टोारी है।‘वो पहला प्याार’ के निर्देशक साहिल शेख हैं। प्रोड्यूसर इशू गंभीर एवं माही हैं।

https://www.instagram.com/p/CMuJHraAxLW/

रानी चटर्जी ने कहा, “यह बेहद अच्छीे सीरीज है, जो यंग लोगों को खूब पसंद आने वाली है। इसके तीन एपिसोड होंगे। इस सीरीज में मैं और हितेन एक्सह बॉय फ्रेंड और एक्स‍ गर्ल फ्रेंड की भूमिका में हैं। इसकी कहानी उस पहले प्याेर की कहानी पर आधारित है, जो हर किसी के लाइफ में होता है और लोग उसे भूल नहीं पाते हैं। मुझे समझ नहीं आता था कि प्‍यार होता कैसे है, लेकिन दिल टूटने के बाद समझ आता है प्याभर क्या है। इसमें रोचक तथ्यो और शानदार लव एंगल है। यह फिल्म बोल्डे तो नहीं लेकिन थोड़े सेंशेसन के साथ दर्शकों के सामने होगी।”

रानी चटर्जी ने अपने पहले क्रश के बारे में बताया कि उनका पहला क्रश शाहिद कपूर हैं। जब उनका गाना आंखों में तेरा ही चेहरा आया, तब से ही मुझे शाहिद पर क्रश है। यह बात मैंने उन्हें इंस्टााग्राम के जरिये एज ए फैन के जरिये बताई। लेकिन उन्होंने देखा नहीं। लेकिन यदि कभी भी मिली तो मैं आज भी उन्हेंं बताऊंगी कि वे मेरे पहले क्रश हैं।ख्त की जा रही है।

संबंधित समाचार