मुरादाबाद: कुनाल अरोरा ने पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत कर बढ़ाया जिले का मान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पैरा ओलंपिक के टेबल टेनिस में महानगर के कुनाल अरोरा ने शानदान प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने अपने वर्ग में कर्नाटक और तमिलनाडू राज्यों के खिलाड़ियों को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के नीचे दबाकर पदक कब्जाया और शहर का मान बढ़ाया है। इंडियन पैरा ओलंपिक टेबल टेनिस फेडरेशन की ओर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पैरा ओलंपिक के टेबल टेनिस में महानगर के कुनाल अरोरा ने शानदान प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने अपने वर्ग में कर्नाटक और तमिलनाडू राज्यों के खिलाड़ियों को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के नीचे दबाकर पदक कब्जाया और शहर का मान बढ़ाया है।

इंडियन पैरा ओलंपिक टेबल टेनिस फेडरेशन की ओर चैंपियनशिप इंदौर के अभय प्रशाल इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई। इसमें मुरादाबाद के कुनाल अरोरा ने शानदार प्रदर्शन कर शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर का रोशन किया। बता दें कि कुनाल गंभीर बीमारी थैलीसीमिया मेजर से बचपन से जूझ रहे हैं।

हर 15 दिन के अंतराल पर उनको दो यूनिट खून चढ़ता है। लेकिन, पक्के इरादे और मजबूत हौसलों ने लक्ष्य से कभी उन्हें भटकने नहीं दिया। भले ही उनके हाथ-पैरों की बीमारी ने घेरा हो। पर, वह टेबिल टेनिस के स्टार बनके उभरे हैं। खास बात यह है कि कुनाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शहर का मान बढ़ाया है।

उन्होंने पहले भी जोरडन, चीन और थाइलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। शुक्रवार को जब वह मुरादाबाद पहुंचे तो क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने उनका स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। इस मौके पर कुनाल के पिता यशपाल अरोरा, कोच अनिल सैनी, मुरादाबाद टेबिल टेनिस के सचिव योगेंद्र गौतम लोग मौजूद रहे। कुनाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच को दिया है।

संबंधित समाचार