बरेली: रामलीला मंचन के नौवें दिन निकाली निषाद गंगाघाट यात्रा
अमृत विचार, बरेली। श्रीराम लीला सभा की ओर से ब्रह्मपुरी स्थित नरसिंह मंदिर के पास रामलीला मंचन के नौवें दिन निषाद गंगाघाट यात्रा धूमधाम से निकालीी गई। यात्रा के शुभारंभ से पहले राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूपों का माल्यार्पण किया गया। यात्रा ब्रह्मपुरी स्थित नरसिंह मंदिर से बैंड-बाजे के साथ शुरू हुई। मलूकपुर …
अमृत विचार, बरेली। श्रीराम लीला सभा की ओर से ब्रह्मपुरी स्थित नरसिंह मंदिर के पास रामलीला मंचन के नौवें दिन निषाद गंगाघाट यात्रा धूमधाम से निकालीी गई। यात्रा के शुभारंभ से पहले राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूपों का माल्यार्पण किया गया। यात्रा ब्रह्मपुरी स्थित नरसिंह मंदिर से बैंड-बाजे के साथ शुरू हुई।
मलूकपुर चौराहा, सौदागराज, सीताराम कूंचा, बड़ा बाजार, नीम की चढ़ाई, साहूकारा फाटक के अंदर के रास्ते से होते हुए हकीम तुलसी राम की गली में स्थित कौशल किशोर अग्रवाल के निवास पर पहुंची जहां कलाकारों ने केवट संवाद का मंचन किया। मंचन के बाद जुलूस साहूकारा, गौटिया होते हुए वापस लीला स्थल पहुंचा।
यात्रा का कई जगह आरती व फूलों से स्वागत हुआ। इस दौरान रामलीला सभा के अतुल कपूर, राधाकृष्ण शर्मा, राधाकृष्ण प्रह्लाद, अमित अरोड़ा, इंद्रदेव त्रिवेदी, सुनील मिश्रा, प्रखर मिश्रा, रंजीत रस्तोगी, दीपक रस्तोगी, राज मिश्रा, अमरनाथ तिवारी सिद्धांत, विपिन कुमार, राजेंद्र अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
