अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कहा- जिन्होंने देश के टुकड़े किए उन मुगलों के नाम पर लगे सड़क बोर्ड तुरंत हटाए सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरिद्वार, अमृत विचार। जो सम्मान आजादी में भूमिका निभाने वाले वीरों को मिलनी चाहिए, वह सम्मान मुगल आक्रांताओं को दिया जाना चाहिए। भारत में कई मुख्य सड़कों के नाम जो मुगल शासकों के नाम पर रखे गए हैं। वे स्वतंत्रता के क्रांतिकारियों के नाम पर होने चाहिए। यह बातें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय …

हरिद्वार, अमृत विचार। जो सम्मान आजादी में भूमिका निभाने वाले वीरों को मिलनी चाहिए, वह सम्मान मुगल आक्रांताओं को दिया जाना चाहिए। भारत में कई मुख्य सड़कों के नाम जो मुगल शासकों के नाम पर रखे गए हैं। वे स्वतंत्रता के क्रांतिकारियों के नाम पर होने चाहिए। यह बातें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने गुरुवार को कहीं। उन्होंने कहा कि भारत को आजाद हुए लगभग 74 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अंग्रेजों एवं मुगलों की शुरू की गई परंपराओं का अभी तक हम दंश झेल रहे हैं।

श्रीमहंत ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जिन्होंने भारत पर आक्रमण कर वर्षों तक भारत पर शासन किया, भारत के टुकड़े करने का प्रयास किया। उन्हीं के नाम पर मार्गों का नाम भारत में लिखा जाता है। विभिन्न क्षेत्रों में अकबर, हुमायूं, बाबर आदि के नाम पर मुख्य मार्गों पर बोर्ड लगा दिए जाते हैं। उन्होंने मुगल शासकों के नाम  पर लगाए गए बोर्ड को सड़कों से हटाने और उनकी जगह देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, वीर अब्दुल हमीद, अटल बिहारी वाजपेयी आदि के नाम पर मार्गों पर बोर्ड लगाए जाने की मांग की है।

श्रीमहंत ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मांग करती है कि मुगल शासकों के नाम के बोर्ड भारत के सभी मार्गो से हटाए जाएं।

संबंधित समाचार