उत्तराखंड से बरेली तक फैला है नकली सोना देकर लूटने वालों का जाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। नकली सोना बेचने और एसओजी कर्मी बनकर लूटपाट करने वाले आरोपियों को बारादरी पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि इन ठगों और लुटेरों का जाल उत्तराखंड से बरेली तक फैला है। आरोपियों का सरगना अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। …

बरेली,अमृत विचार। नकली सोना बेचने और एसओजी कर्मी बनकर लूटपाट करने वाले आरोपियों को बारादरी पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि इन ठगों और लुटेरों का जाल उत्तराखंड से बरेली तक फैला है। आरोपियों का सरगना अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कार, बाइकें, तमंचे और मोबाइल आदि सामान बरामद किया है।

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सितारगंज के सिसौना में अर्जुन कुमार शाह की सोने-चांदी की दुकान है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अवतार सिंह निवासी सितारगंज, संतपाल उर्फ शाबिर निवासी बिहारमान कलां थाना इज्जतनगर, उपेन्द्र तिवारी निवासी गोपालनगर गौसाई गोटियां थाना बारादरी, बाबू निवासी वार्ड नंबर -4 सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर, प्रवेन्द्र सिंह निवासी तुर्कास सिसोर सितारगंज ऊधम सिंह नगर, अर्पण उर्फ अभि निवासी 34 बी आमोद सुपर सिटी थाना बारादरी, बब्बू सिंह निवासी साहूकारा कस्बा फरीदपुर, सूर्य प्रताप सिंह व रजनीश निवासी गांव रगपुरा थाना फरीदपुर के अलावा अजय सिंह निवासी चौखटिया थाना जलालाबाद हाल निवासी सैनिक कॉलोनी ने अर्जुन कुमार को 15 प्रतिशत कम में सोना देने का झांसा दिया था। अर्जुन आरोपियों के झांसे में आ गया।

प्रेस वार्ता में अर्जुन ने बताया कि पहली बार में उसे आरोपियों ने 21 ग्राम सोना 87 हजार रुपये में दिया। इसके बाद 50 ग्राम सोना 2.50 लाख रुपये में दिया। इससे वह आरोपियों पर भरोसा कर बैठा। आरोपियों ने उससे एक किलो सोना देने का सौदा 8.60 लाख रुपये में किया। 31 मार्च को आरोपियों के कहने पर अर्जुन सोना खरीदने के लिए अपने बहनोई उपेन्द्र शाह के साथ आया। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के पास सोना देने की बात हुई थी।

इसी दौरान आरोपी पहाड़ी वर्मा, रजनीश, सूर्यप्रताप, अर्पण उर्फ अभि और उनके साथी नकली एसओजी कर्मी बनकर आए और अर्जुन, उसके बहनोई उपेन्द्र शाह व संतपाल उर्फ शाबिर को पकड़ लिया। आरोपियों ने अर्जुन से मोबाइल व 8.60 लाख रुपये भी छीन लिए। इसके बाद फरार हो गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बारादरी पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि गिरोह का सरगना अवतार सिंह व अजय सिंह निवासी चौखटिया थाना जलालाबाद पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

सितारगंज में होटल व फार्म हाउस का मालिक है अवतार
संतपाल उर्फ शाबिर का सितारगंज में फार्म हाउस और होटल है। वही सोना लाकर देता था। उसके कहने पर पकड़े गए आरोपी डील करते थे। 31 मार्च को भी अवतार ने ही नकली सोना लाकर दिया था और स्वयं नवाबगंज में रुक गया। वहीं, रजनीश पेशेवर अपराधी बताया गया है। पुलिस के अनुसार, रजनीश के खिलाफ फरीदपुर थाने में करीब 10 मुकदमे पंजीकृत हैं। वहीं, संतपाल उर्फ शाबिर प्रापर्टी डीलर है। वह परवाना नगर में कई प्लॉटों को खरीदकर बेच चुका है।

इलाज के लिए बना अपराधी
प्रवेन्द्र सिंह ने बताया कि वह कई माह से बीमार है। उसकी कमर में दर्द रहता है। डॉक्टरों ने बताया कि उसके इलाज में करीब एक लाख रुपये लगेंगे। इसी दौरान उसकी मुलाकात संतपाल उर्फ शाबिर से हुई। प्रवेन्द्र ने बताया कि संतपाल उर्फ शाबिर ने उसे लालच दिया कि वह 50 हजार रुपये देगा। इससे अपना इलाज करा लेना। वह संतपाल की बातों में आकर चला आया और पकड़ा गया।

ये सामान हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3.40 लाख रुपये, दो तमंचे, छह चाकू, एक कार, चार बाइक, चार फर्जी आधार कार्ड, 12 मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा, एसआई सुभाष मावी, एसआई श्रीनिवास, इंद्रपाल सिंह, अनिल कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, अजयमान, सतेन्द्रपाल, देवेन्द्र विक्रम और राजीव कुमार शामिल रहे।

संबंधित समाचार