मीरजापुर: चलती ट्रैक्टर ट्राली पर बैठा युवक अचानक गिरा नीचे, ट्राली का पहिया चढ़ा, मौत
हलिया, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोठिया गांव में शादी समारोह में आए युवक की शुक्रवार को दुर्घटना में मौत हो गई। मझियार चौराहे पर टेंट का सामान लादकर ट्राली पर बैठकर जा रहे युवक का संतुलन बिगड़ने से वह ट्राली से नीचे गिर पड़ा। नीचे गिरने के बाद ट्राली के पहिया नीचे आ जाने …
हलिया, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोठिया गांव में शादी समारोह में आए युवक की शुक्रवार को दुर्घटना में मौत हो गई। मझियार चौराहे पर टेंट का सामान लादकर ट्राली पर बैठकर जा रहे युवक का संतुलन बिगड़ने से वह ट्राली से नीचे गिर पड़ा। नीचे गिरने के बाद ट्राली के पहिया नीचे आ जाने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीण युवक को उपचार के लिए हलिया बाजार में एक निजी चिकित्सक के पास लेकर गए। जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लालगंज थाना क्षेत्र के गंगहरा गांव निवासी अजय कुमार 19 पुत्र चेतन कुमार अपने रिश्तेदारी सोठिया कलां गांव निवासी राममूर्ति के यहां शादी समारोह में आया था। शादी सामारोह संपन्न होने के बाद शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्राली पर टेंट का सामान लादकर तिलांव पहुंचाने जा रहा था।
जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली मझियार चौराहे पर पहुंची कि ट्राली पर बैठे अजय कुमार का संतुलन बिगड़ गया और अचानक ट्राली से नीचे सड़क पर गिर पड़ा और ट्राली का पहिया युवक के ऊपर चढ़ गया। जिससे युवक गंभीर रूप घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से युवक को उपचार के लिए हलिया स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक अपने पिता का इकलौता पुत्र था और उसकी 17 अप्रैल को शादी होने वाली थी।
