अली गोनी के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहीं जैस्मिन भसीन, तस्वीरें देख फैंस बोले- ‘आग लगा दी’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। जैस्मिन भसीन और अली गोनी बिग बॉस 14 के खत्म होने के बाद से एक-दूसरे के साथ क्वाल‍िटी टाइम बिता रहे हैं। कभी अली और जैस्मिन साथ में डिनर पार्टी पर दिखते हैं तो कभी हॉलिडे मनाते हुए। लेकिन जैस्मिन और अली इस वक्त दुबई में हैं और छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने अपने-अपने …

मुंबई। जैस्मिन भसीन और अली गोनी बिग बॉस 14 के खत्म होने के बाद से एक-दूसरे के साथ क्वाल‍िटी टाइम बिता रहे हैं। कभी अली और जैस्मिन साथ में डिनर पार्टी पर दिखते हैं तो कभी हॉलिडे मनाते हुए। लेकिन जैस्मिन और अली इस वक्त दुबई में हैं और छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दुबई वकेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं जो कि सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है। फैंस उन्हें एक-साथ देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।

जैस्मिन ने इंस्टाग्राम पर अली के साथ एक फोटो शेयर कर फैंस से इसे कैप्शन देने को कहा था। उनके इस रिक्वेस्ट पर फैंस ने कैप्शंस के ढेर लगा दिए। यूजर्स ने उनकी ये एक साथ वाली फोटो की जमकर तारीफ की है।

https://www.instagram.com/p/CNclK1hhAUC/

अली और जैस्मिन की इन तस्वीरों को देख फैन्स क्रेजी हो गए हैं और दोनों की जोड़ी की खूब तारीफें कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘कब से इस तस्वीर का इंतजार था। बहुत खूबसूरत जोड़ी।’ एक अन्य फैन का कॉमेंट था, ‘आग लगा दी दोनों ने। साबित कर दिया कि सब्र का फल मीठा होता है।’ एक यूजर ने लिखा- ‘जैस्मिन प्र‍िंसेस चार्मिंग अलादीन के साथ दुबई में चिल करते हुए’।

संबंधित समाचार