बरेली: नहीं था कोई अपना तो पुलिस ने दिया अर्थी को कांधा
बरेली,अमृत विचार। बीमारी से लड़ते हुए बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। घर में कोई न होने पर महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने अर्थी को कंधा देकर उनका अंतिम संस्कार कराया। प्रेम नगर के बीडीए कॉलोनी निवासी विजय कुमार मेहंदी रत्ता लंबे समय से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार सुबह …
बरेली,अमृत विचार। बीमारी से लड़ते हुए बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। घर में कोई न होने पर महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने अर्थी को कंधा देकर उनका अंतिम संस्कार कराया। प्रेम नगर के बीडीए कॉलोनी निवासी विजय कुमार मेहंदी रत्ता लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
शुक्रवार सुबह उनकी पत्नी ने 112 पर सूचना दी कि उनकी पति की मौत हो गई है और उनका अंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं है। सूचना पर इंस्पेक्टर अवनीश यादव, दरोगा विजय पाल समेत अन्य पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और उन्होंने शव को श्मशान में ले जाकर अंतिम संस्कार कराया।
