7 लाख रुपए में थाईलैंड से कॉलगर्ल बुलाने के मामले का लखनऊ पुलिस ने किया खुलासा
लखनऊ। कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वाली थाईलैंड की कॉलगर्ल पियाथेडा की मौत के मामले में पुलिस ने जांच के आदेश मिलने के 10 से 12 घंटे में केस का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि युवती राजधानी के गोमती नगर के विभूति खंड इलाके में सिनेपोलिस मॉल के पास बने …
लखनऊ। कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वाली थाईलैंड की कॉलगर्ल पियाथेडा की मौत के मामले में पुलिस ने जांच के आदेश मिलने के 10 से 12 घंटे में केस का खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि युवती राजधानी के गोमती नगर के विभूति खंड इलाके में सिनेपोलिस मॉल के पास बने एक स्पा सेंटर में काम करती थी और वह 31 मार्च को ही लखनऊ आ गई थी।
उसने अप्रैल के पहले सप्ताह में स्पा सेंटर में कुछ दिन काम भी किया। जिसके बाद विभूतिखंड के एक होटल में ही एक दिन रुकी। इसके बाद हुसैनगंज के एक लॉज में रुकी थी। जहां पर उसके साथ नॉर्थईस्ट की कुछ लड़कियां भी थीं, जो अलग-अलग स्पा सेंटर्स में काम करती हैं।
विभूति खंड का यह स्पा सेंटर रायपुर के एक बिल्डर राकेश शर्मा का बताया जा रहा है और जिस सलमान का नाम अब तक इस मामले में सामने आया था। वह स्पा का मैनेजर है। लखनऊ पुलिस रविवार रात से ही सलमान से पूछताछ कर रही थी। सलमान से पूछताछ और पासपोर्ट से यह नए खुलासे हो रहे हैं।

3 मई को हो गई थी युवती की मौत
3 मई को पियाथेडा की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके अवशेषों को सलमान ने थाईलैंड भेजा था। जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली थी और पुलिस ने थाईलैंड असेम्बली से बात करके युवती का अंतिम संस्कार सलमान की मौजूदगी में करवा दिया था। लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद तूल पकड़ता चला गया।

सपा ने बीजेपी सांसद संजय सेठ के बेटे से बताया था कनेक्शन
बता दें कि मामला मीडिया में आने के बाद सपा नेता व प्रवक्ता आईपी सिंह ने बीजेपी सांसद संजय सेठ के परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के परिवार का इस मामले से संबंध है। हालांकि संजय सेठ की शिकायत के बाद लखनऊ पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी। सपा के प्रवक्ता आई पी सिंह ने इस मामले में एक ट्वीट किया था। जिसके बाद इस मामले में जोर पकड़ा था।
https://twitter.com/IPSinghSp/status/1391262915408252934
7 लाख रुपये में डील का लगा था आरोप
बता दें कि युवती की मौत का मामला उजागर होने के बाद बीजेपी नेता संजय सेठ के बेटे पर अय्याशी का आरोप लगा था, कहा जा रहा था कि 7 लाख रुपये में थाईलैंड से युवती को बुलाया गया था।
