मुरादाबाद : महिला चिकित्सक के घर से तीन लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मुरादाबाद, अमृत विचार। लाकडाउन में बेखौफ हो रहे चोरों ने फिर एक घर को निशाना बना लिया। इस बार मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला डाक्टर के घर को निशाना बना लिया। ताले तोड़कर चोर नकदी-जेवर समेत करीब तीन लाख का माल समेट ले गए। कुछ देर बाद चिकित्सक जब पति के साथ घर …
मुरादाबाद, अमृत विचार। लाकडाउन में बेखौफ हो रहे चोरों ने फिर एक घर को निशाना बना लिया। इस बार मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला डाक्टर के घर को निशाना बना लिया। ताले तोड़कर चोर नकदी-जेवर समेत करीब तीन लाख का माल समेट ले गए। कुछ देर बाद चिकित्सक जब पति के साथ घर लौटीं तो घर का सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर मझोला पुलिस ने मौका-मुआयना किया। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके लिए पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।
लाकडाउन में महानगर में चोरी की घटनायें बढ़ती जा रही हैं। आए दिन चोर महानगर में कहीं न कहीं दुकान व मकानों को निशाना बना रहे हैं। चोरी का ऐसा ही मामला मझोला क्षेत्र में सामने आया। मझोला थाना क्षेत्र के केजीके होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के पास रहने वाले आकाश मिश्रा इंडियन आयल में अधिकारी हैं। उनकी पत्नी डाक्टर हैं और मौजूदा समय में उनकी तैनाती ठाकुरद्वारा में चल रही है।
आकाश के अनुसार वह रोज पत्नी को ड्यूटी पर छोड़ने व लेने जाते हैं। 25 मई की शाम वह रोज की तरह पत्नी को लेने के लिए ठाकुरद्वारा गए थे। करीब एक घंटे बाद जब वापस आए तो हालात देखकर उनके होश उड़ गए। घर के दरवाजे टूटे पड़े थे। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने सूचना दी तो मझोला पुलिस भी मौके पर आ गई।
उन्होंने पुलिस को बताया कि चोर सोने-चांदी के जेवर व नकदी समेत करीब तीन लाख रुपये का माल समेट ले गए हैं। मौका-मुआयना करने के बाद पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी मुकेश शुक्ल के अनुसार चोरों की तलाश की जा रही है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर सुराग लगाने का प्रयास जारी है।
