मुरादाबाद: शादी के एक महीने बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थान क्षेत्र में शादी के एक महीने बाद ही नवविवाहिता की दहेज की खातिर हत्या कर दी गई । उसका शव गांव में ही बने मंदिर में लगी लोहे की जाली में दुपट्टे से लटका मिला, जबकि नवविवाहिता का पति व अन्य ससुराल वाले मकान में ताला लगाकर फरार हो गए। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थान क्षेत्र में शादी के एक महीने बाद ही नवविवाहिता की दहेज की खातिर हत्या कर दी गई । उसका शव गांव में ही बने मंदिर में लगी लोहे की जाली में दुपट्टे से लटका मिला, जबकि नवविवाहिता का पति व अन्य ससुराल वाले मकान में ताला लगाकर फरार हो गए।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर पति व ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जनपद के अमरोहा के थाना डिडौली क्षेत्र गांव औरंगाबाद निवासी कल्लू सिंह ने बेटी रिंकी (22) की शादी 1 मई 2021 को थाना मझोला क्षेत्र के लोधीपुर-बिशनपुर निवासी दीपक कुमार से की थी। दीपक शादी-विवाह में टैंट लगाने का काम करता था।

शादी के समय कल्लू सिंह ने दान-दहेज भी दिया था और तीन लाख रुपए की नकदी भी दी थी, लेकिन पति व ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे। कुछ दिन बाद ही पति दीपक ने पत्नी रिंकी से कहा कि मायके से पांच लाख रुपए लेकर आये। मना करने पर दीपक शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करने लगा।

इस बीच नवविवाहिता ने इसकी जानकारी मायके वालों को दी। जिस पर मायके वालों ने रिंकी से घर आने के लिए बोल दिया, लेकिन दीपक ने उसे घर जाने नहीं दिया। रविवार को मायके वालों को दीपक ने फोन पर सूचनी दी कि रिंकी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

जानकारी मिलने पर पिता कल्लू सिंह अन्य परिजनों के साथ लोधीपुर पहुंचे तो गांव के मंदिर में लगी लोहे की जाली से रिंकी का शव लटका हुआ था और ससुराल वाले फरार हो चुके थे। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पिता कल्लू सिंह ने दीपक, ससुर ओमवीर, सास नंही, ननद रानी, सोनी व देवर दिपांशु के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी है। रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

शरीर पर मिले चोटे के निशान
थाना मझोला पुलिस ने मायके वालों की तहरीर के आधार पर रिंकी के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रिंकी की मौत का कारण हैगिंग आया है। इसके अलावा उसके शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले हैं। पिता कल्लू सिंह का कहना है कि काफी दिनों से उसकी बेटी फोन पर पति द्वारा मारपीट की शिकायत कर रही थी। रिंकी फोन पर पिता से कहती थी कि पति दीपक पांच लाख रुपये लाने का दबाव बना रहा है और न लाने पर उसके साथ मारपीट करता है।

एक दिन पहले ही रिंकी को लेने आये थे पिता व चाचा
नवविवाहिता के चाचा अजब सिंह ने बताया कि रिंकी कई दिनों से फोन करके कह रही थी कि मुझे यहां से ले जाओ। जिस पर एक दिन पहले ही पिता कल्लू सिंह व चाचा अजब सिंह नवविवाहिता को लेने के लिए उसके ससुराल गए थे। इसी बीच पिता ने बेटी के साथ हुई मारपीट का भी जिक्र दामाद से किया था। जिस पर ससुराल वालों ने मारपीट की बात से इंकार कर रिंकी को मायके ले जाने से साफ इंकार कर दिया। काफी कहने पर भी ससुराल वाले रिंकी को भेजने के लिए तैयार नहीं हुए। पिता को क्या पता था कि अगले दिन उसकी बेटी इस दुनिया को अलविदा कह देगी।

अमित आनंद, एसपी सिटी ने बताया कि मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी बात सामने आयेगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

संबंधित समाचार