उन्नाव: हिंदी के प्रथम संपादक की ड्योढी पर पत्रकारों साहित्यकारों ने माथा टेका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। हिन्दी के प्रथम साप्ताहिक अखबार के प्रथम संपादक पंडित जुगुल किशोर शुकुल के गांव भाटनखेडा पहुंचकर पत्रकारों व साहित्यकारों ने पैतृक आवास पर पहुंचकर सभी ने माथा टेककर पुष्प अर्पित किए। दल ने चौपाल लगाकर उनकी  स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने का संकल्प लिया । हिंदी के प्रथम साप्ताहिक अखबार उदंत मार्तंड के प्रथम संपादक पंडित …

उन्नाव। हिन्दी के प्रथम साप्ताहिक अखबार के प्रथम संपादक पंडित जुगुल किशोर शुकुल के गांव भाटनखेडा पहुंचकर पत्रकारों व साहित्यकारों ने पैतृक आवास पर पहुंचकर सभी ने माथा टेककर पुष्प अर्पित किए। दल ने चौपाल लगाकर उनकी  स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने का संकल्प लिया ।

हिंदी के प्रथम साप्ताहिक अखबार उदंत मार्तंड के प्रथम संपादक पंडित जुगुल किशोर शुकूल का पैतृक आवास उन्नाव जनपद के भाटनखेडा गांव में चर्चा में आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी की अगुवाई में रायबरेली और उन्नाव के  पत्रकारो व साहित्यकारों की टीम उनके पैतृक गांव पहुंची। यहां परिजनों द्वारा बताये गये पैतृक आवास की ड्योढी पर पुष्प अर्पित कर माथा टेका। पंडित जुगल किशोर की पोत्र वधू माता दुर्गा देवी शुक्ला को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उसके बाद पत्रकार साहित्यकारों के साथ एक गोष्ठी आयोजित कर उनकी यादों को जीवंत कर बनने वाले स्मारक पर चर्चा की।

इस अवसर पर श्री अवस्थी ने कहा कि अगले वर्ष 30 मई पत्रकारिता दिवस श्री शुक्ल जी के गाँव में दोनों जिलों के पत्रकार साहित्यकार मिलजुल कर मनाएंगे। इस दौरान अनुज अवस्थी, हरीशानंद मिश्रा, अरूण पांडेय, करूणाशंकर मिश्रा, अमन पांडेय, सुरेश मिश्रा अनिल वर्मा कुटी दादा प्रशांत तिवारी महेंद्र सिंह दिवाकर सिंह दुर्गेश कुमार सिंह नागेश सिंह दिनेश दीक्षित रामू अवस्थी आदि पत्रकार व साहित्यकार मौजूद रहे।

संबंधित समाचार