अयोध्या: प्रधानमंत्री मोदी कल देखेंगे अयोध्या का विजन डाक्यूमेंट, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी भी होंगे शामिल

अयोध्या: प्रधानमंत्री मोदी कल देखेंगे अयोध्या का विजन डाक्यूमेंट, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी भी होंगे शामिल

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 26 जनवरी को अयोध्या का विजन डाक्यूमेंट सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देखेंगे और इसकी जानकारी लेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अन्य 13 सदस्य भी शामिल होंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। सीएम योगी के अलावा …

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 26 जनवरी को अयोध्या का विजन डाक्यूमेंट सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देखेंगे और इसकी जानकारी लेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अन्य 13 सदस्य भी शामिल होंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। सीएम योगी के अलावा दोनो उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और दिनेश शर्मा भी बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहेंगे।

इनके अलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह भी बैठक में शामिल होंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह, मुख्य सचिव के अलावा प्रमुख सचिव पर्यटन, अपर मुख्य सचिव नगर विकास समेत अन्य विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव आवास विकास प्रेजेंटेशन देंगे।

ताजा समाचार

संभल : चुनाव में लगी अनुबंधित बसें तो दिक्कतों से जूझ रहे यात्री, 40 में से महज पांच बसें ही मार्ग पर दौड़ रहीं
पीलीभीत: धूप ने दिखाए तेवर..सुने पड़ गए मतदान केंद्र, मतदाताओं की संख्या हुई कम
Lok Saba Election 2024: उम्मीदवारों में शुरू हो गया शह-मात का खेल...नामांकन पत्र जारी होते ही एक प्रत्याशी की रही जबर्दस्त चर्चा
संभल : काफिला रोका तो नामांकन कराने को साइकिल पर सवार हुए सपा प्रत्याशी
Banda News: शिक्षकों व छात्रों ने फायर सेफ्टी रैली निकाल लोगों को किया जागरूक...जगह-जगह मार्गों पर वितरित किए पंपलेट
पीलीभीत: सोशल मीडिया पर वोट डालने का वीडियो वायरल, मची खलबली