बरेली: अब पूरे जिले में होगा क्लस्टर के तहत वैक्सीनेशन
बरेली, अमृत विचार। कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए एक जुलाई से शुरू होने वाले टीकाकरण महाअभियान का माइक्रोप्लान तैयार हो गया है। जिले के 584 गांव और 70 वार्डों में 2150 आशा कार्यकर्ता टीकाकरण करेंगी। शहर को सात जोन में बांट दिया गया है। हर जोन की निगरानी स्वास्थ्य अधिकारी करेंगे। …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए एक जुलाई से शुरू होने वाले टीकाकरण महाअभियान का माइक्रोप्लान तैयार हो गया है। जिले के 584 गांव और 70 वार्डों में 2150 आशा कार्यकर्ता टीकाकरण करेंगी। शहर को सात जोन में बांट दिया गया है। हर जोन की निगरानी स्वास्थ्य अधिकारी करेंगे। पहले दिन से ही व्हाट्सएप ग्रुप पर हर घंटे का अपडेट टीकाकरण डाला जाएगा जिससे अंदाजा हो सके कि कहां कितना टीकाकरण हुआ है।
एक जुलाई से क्लस्टर के तहत किए गए फार्मूले को पूरे जिले में लागू किया जाएगा। इसके तहत हर स्थान पर जागरूकता के लिए सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से प्लान लेने के बाद जिले का माइक्रोप्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत सभी जगह वैक्सीनेशन किया जाएगा। प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा लोगों के टीकाकरण का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे ज्यादा टीकाकरण होता है तो जिले को जल्द ही पूरा कवर कर लिया जाएगा। मौके पर ही आधार कार्ड से पंजीयन की व्यवस्था रखी जाएगी। जोनवार हर घंटे का अपडेट विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर स्वास्थ्य अधिकारी जोन इंचार्ज अपडेट करेंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि व्यवस्थाएं बनाई जा रहीं हैं। माइक्रोप्लान के तहत सभी जोन की सूची तैयार हो चुकी हैं। एक जुलाई से अभियान में बेहतर परिणाम की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि स्वास्थ्य महकमे के इस अभियान से टीकाकरण में और तेजी आएगी।
शासन का जोर टीकाकरण पर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके गर्ग ने बताया कि शासन का जोर टीकाकरण पर है। टीके को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं। कुछ जगहों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एक जुलाई दिन गुरुवार से टीकाकरण महाअभियान शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
