लखीमपुर-खीरी: क्रॉकरी की दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान राख
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शहर की सबसे घनी खपरैल बाजार में स्थित एक क्रॉकरी की दुकान में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गयी। धुएं को देखकर अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग से दुकान और उसके ऊपर दूसरी व तीसरी मंजिल पर स्थित गोदाम में रखा लाखों रुपये का क्रॉकरी …
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शहर की सबसे घनी खपरैल बाजार में स्थित एक क्रॉकरी की दुकान में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गयी। धुएं को देखकर अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग से दुकान और उसके ऊपर दूसरी व तीसरी मंजिल पर स्थित गोदाम में रखा लाखों रुपये का क्रॉकरी और प्लास्टिक का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी श्याम चंद महेंद्रा की खपरैल बाजार में क्रॉकरी की दुकान है। दूसरी और तीसरी मंजिल पर उन्होंने गोदाम बना रखा है। दुकान मालिक ने बताया कि सोमवार को वह दुकान पर बैठे थे। दोपहर करीब दो बजे अचानक दुकान में धुआं भरने लगा। वह जब दूसरी मंजिल पर गए तो आग देख उनके होश उड़ गए। शोर-शराबा होने और गोदामों से उठ रहे धुए को देखकर बाजार में भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने दुकानें बंद कर दीं।

किसी ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और सदर कोतवाली पुलिस को दी। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फायर कर्मचारी मुख्य मार्ग पर गाड़ियां खड़ी कर आग बुझाने में जुट गए। आग इतनी भीषण थी कि दुकान के आसपास भी जाना मुश्किल हो रहा था। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर करीब दो घण्टे बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक ने बताया कि गोदाम में जाने वाले बिजली के तार में जीने के पास शार्ट सर्किट हुआ है जिससे आग लगी है। आग में उसका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
खपरैल बाजार शहर का प्रमुख बाजार है। यह बाजार काफी घना है। दुकानदारों ने बाजार में रास्तों पर ही दोनों तरफ तख्त और डाला लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। इससे बाजार के अंदर के रास्ते चार से पांच फुट की गलियों में तब्दील हैं। इन्हीं गलियों में लोग बाइक और साइकिलों से भी आते जाते हैं। प्रमुख बाजार होने के कारण भारी भीड़ होती है। शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार को बाजार खुला तो भारी भीड़ उमड़ पड़ी। क्रॉकरी की दुकान में लगी आग से ऐसी भगदड़ मची की खरीदारी करने आये लोग एक दूसरे पर गिरते नजर आए।

नहीं पहुंच पाती है फायर ब्रिगेड
खपरैल बाजार में रास्तों पर अतिक्रमण होने के कारण फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ियां भी बाजार में नहीं घुस पाती हैं। आग लगने या फिर अन्य कोई हादसा होने पर बचाव और राहत पहुचाने में पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे बाजार के दुकानदारों और ग्राहकों पर हमेशा खतरा मंडराया करता है।
10 मिनट में तीन गाड़ियां पहुंची
अग्निशमन अधिकारी सियाराम ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही 10 मिनट में तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी थीं। रास्ता तंग होने के कारण गाड़ियों को करीब सौ मीटर दूर खड़ा करना पड़ा। आग पर काबू पा लिया गया है। प्रथम दृष्ट्या आग शार्टसर्किट से लगना प्रतीत हो रही है।
