बरेली: अन्य जिलों का हाल देख घबराए तो सपा नेताओं ने बुलाई बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली मंडल में मंगलवार का दिन जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिहाज से भाजपा के लिए खास रहा। नाम वापसी के आखिरी दिन पीलीभीत और शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशियों ने पार्टी को झटका दिया तो इससे सियासत और तेज हो गई। बरेली में मंगलवार को मिशन कम्पाउंड स्थित सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष …

बरेली, अमृत विचार। बरेली मंडल में मंगलवार का दिन जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिहाज से भाजपा के लिए खास रहा। नाम वापसी के आखिरी दिन पीलीभीत और शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशियों ने पार्टी को झटका दिया तो इससे सियासत और तेज हो गई।

बरेली में मंगलवार को मिशन कम्पाउंड स्थित सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष अगम मौर्या ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर मंथन किया। एक जुटता दिखाने को बुलाई बैठक में पूर्व मंत्री, विधायक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हथियाने के लिए सभी तरह के हथकंडे अपना रही है।

बहुमत हमारे पास है इसलिए सभी एकजुट रहें। प्रत्याशी विनीता गंगवार को जिपं अध्यक्ष बनाने को लेकर संकल्प दिलाया और सभी से क्षेत्र पंचायत चुनाव में भी पूरी ताकत लगाने की अपील की। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर सपा के जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों पर झूठे मुकदमें दर्ज कर दबाव बना रही है। इससे पार्टी के नेता डरने वाले नहीं है। एकजुटता के साथ भाजपा का सामना किया जाएगा।

बैठक में पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, अताउर्रहमान, महिपाल यादव, शहजिल इस्लाम, डॉ आईएस तोमर, विजयपाल सिंह, शुभलेश यादव, सतेंद्र यादव, प्रो जाहिद खा, कदीर अहमद, जफर बेग, अरविंद गंगवार, अनिल गंगवार, मयंक शुक्ला, तेज प्रकाश गंगवार, आदेश यादव, जयप्रकाश, ब्रह्म स्वरूप सागर, कम्बर एजाज शानू, भूपेंद्र कुर्मी, अनीस अहमद, सुरेश गंगवार,जावेद वारसी आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार