बरेली: बीमार छात्रों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी प्रयोगात्मक परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद एक बार फिर से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। मुख्य परीक्षाओं और सेमेस्टर की बची परीक्षाओं से पहले एलएलबी और बीएएलएलबी की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन होगा। विश्वविद्यालय द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षाओं में कोविड या अन्य बीमारी की वजह से शामिल होने वाले असमर्थ छात्रों को वीडियो …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद एक बार फिर से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। मुख्य परीक्षाओं और सेमेस्टर की बची परीक्षाओं से पहले एलएलबी और बीएएलएलबी की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन होगा।

विश्वविद्यालय द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षाओं में कोविड या अन्य बीमारी की वजह से शामिल होने वाले असमर्थ छात्रों को वीडियो कॉलिंग के जरिए परीक्षा आयोजित कराने की सुविधा दी जाएगी। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने सभी विधि महाविद्यालयों को 1 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित कर अंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

विश्वविद्यालय ने एलएलबी, बीएएलएलबी विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन मार्च में कराया था। अप्रैल में परीक्षाएं समाप्त होने के बाद प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू कर दी गई थीं। 50 फीसदी से अधिक परीक्षाएं हो चुकी थीं लेकिन संक्रमण की वजह से सभी तरह की परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी। इसकी वजह से छात्रों का परिणाम भी रुक गया था।

एक बार फिर से शासन के आदेश पर परीक्षाओं का आयोजन शुरू कर दिया गया है। स्नातक और स्नातकोत्तर की मुख्य परीक्षाएं 15 जुलाई से प्रारंभ होंगी। उससे पहले 5 जुलाई से बची हुई सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होंगी। एलएलबी और बीएएलएलबी के विषम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी।

विधि संकायाध्यक्ष डा. अमित सिंह ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं में छात्रों के हित का ध्यान रखा जा रहा है। छात्रों के असाइनमेंट पहले ही जमा करा लिए जाएंगे। वायवा में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा। कई छात्र कोविड, अन्य बीमारी या अन्य किसी वजह से प्रयोगात्मक परीक्षा में महाविद्यालय में आने में असमर्थ होंगे तो उनके लिए वीडियो कॉलिंग की व्यवस्था की जाएगी।

इसके लिए छात्र को अपने महाविद्यालय के प्राचार्य को पहले अवगत कराना होगा ताकि उसे समय पर लिंक भेजकर वीडियो कॉल के जरिए उसकी परीक्षा ली जा सके। कोरोना नियमों का पालन करने के चलते एक साथ छात्रों को एकत्र नहीं किया जाएगा। असाइनमेंट पहले ही जमा करा लिए जाएंगे।

उत्तर पुस्तिकाओं का हो चुका मूल्यांकन
विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं का मूल्यांकन 10 जून से प्रारंभ हुआ था। एलएलबी और बीएलएलबी की परीक्षाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। प्रयोगात्मक परीक्षाएं होने के बाद छात्रों का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद सम सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें सिर्फ अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी।

संबंधित समाचार