बरेली: अब फतेहगंज पश्चिमी कस्बे से होकर जाएंगी रोडवेज बसें
बरेली, अमृत विचार। रोक के बाद भी रोडवेज के चालक और परिचालक बड़ा बाईपास से बसें लेकर जा रहे है। जिसके चलते गांव और कस्बों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों के बरेली से लेकर दिल्ली तक बने बाईपास सड़कों के गुजरने पर रोक लगाने …
बरेली, अमृत विचार। रोक के बाद भी रोडवेज के चालक और परिचालक बड़ा बाईपास से बसें लेकर जा रहे है। जिसके चलते गांव और कस्बों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों के बरेली से लेकर दिल्ली तक बने बाईपास सड़कों के गुजरने पर रोक लगाने के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने सभी एआरएम को निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष आशीष कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए कहा था कि बरेली डिपो, रामपुर, पीलीभीत और रुहेलखंड डिपो की बसों को कस्बा के अंदर से गुजराने के निर्देश हैं। इसके बाद भी बस चालक अपनी मनमर्जी से बाईपास से निकल जाते हैं। जिस कारण परिवहन निगम को राजस्व क्षति और यात्रियों को परिवहन निगम की बसों से यात्रा न कर पाने से दिक्कत होती है।
इसके अलावा देर रात बाईपास पर उतरकर कस्बा में जाने के लिए लूट आदि का खतरा बना रहता है। साथ ही डग्गामार बसों के संचालन पर भी रोक लगाने की मांग की थी। जिस पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी व्यापार मंडल अध्यक्ष की पहल पर रोडवेज बसें अंदर से गुजारने के आदेश होते रहे हैं। लेकिन आदेश के एक दो दिन तक रोडवेज बसें कस्बा के अंदर से गुजरती रही थीं। लेकिन बाद में फिर आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए रोडवेज बस चालक बाईपास से बसें लेकर निकलते हैं।
