यूरो कप 2021: पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को हरा इटली फाइनल में
लंदन। यूरो कप का रोमांच दुनियाभर के खेलप्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वर्ल्डकप के बाद सबसे अहम माने जाने वाले यूरो कप का सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार रात को इटली और स्पेन के बीच खेला गया। एक बार फिर दोनों टीमें खिताबी मुकाबले की राह में एक-दूसरे के सामने थीं। आखिर में इस रोमांचकारी …
लंदन। यूरो कप का रोमांच दुनियाभर के खेलप्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वर्ल्डकप के बाद सबसे अहम माने जाने वाले यूरो कप का सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार रात को इटली और स्पेन के बीच खेला गया। एक बार फिर दोनों टीमें खिताबी मुकाबले की राह में एक-दूसरे के सामने थीं। आखिर में इस रोमांचकारी मैच में इटली ने स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हरा यूरो कप 2021 के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।
मंगलवार मध्य रात्रि को इटली और स्पेन दोनों की टीमें एक-दूसरे को शिकस्त दे फाइनल का टिकट कटाने के लिए मैदान में उतरीं। लेकिन, दोनों के खेला गया यह सेमीफाइनल मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर आ गया। इस बराबरी की टक्कर के बाद फुटबॉलप्रेमियों की धड़कनें थम सी गईं क्योंकि अब फाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला पेनल्टी शूटआउट से होना था।
इटली की टीम का डेंजरस, डिफेंस में स्ट्रॉन्ग और हर तरह से जीत हासिल करने के इरादे वाला अंदाज हमेशा से स्पेन के लिए दहशत भरा रहा है। इसका नजारा सेमीफाइनल मुकाबले के फैसले के लिए हुए पेनल्टी शूटआउट में दिखा। इटली ने स्पेन को 4-2 से हराकर यूरो कप के फाइनल में प्रवेश किया।

बता दें कि विश्व कप के लिए क्वलीफाई करने में नाकाम रही इटली ने यूरो कप में शानदार वापसी की है। एक्स्ट्रा टाइम में पेनल्टी शूटआउट में स्पेन के अल्वारो मोराटा की किक को इटली के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा से नाकाम कर दिया। इसके बाद जोर्जिन्हो ने स्पेन के कीपर उनाई साइमन के खिलाफ निर्णायक किक मारी और गेंद जाल में पहुंचा इटली की जीत पक्की कर दी।
स्पेन को हरा इटली यूरो कप के फाइनल में पहुंच गई है। अब फाइनल में उसका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। बुधवार दूसरे सेमीफाइनल के मुकाबले में टकराने वाली इंग्लैंड और डेनमार्क के विजेता के साथ वह खिताबी मुकाबला खेलेगी। इंग्लैंड 1996 के बाद से अपने पहले यूरो सेमीफाइनल में पहुंचा है और अब घरेलू धरती पर इन-फॉर्म डेनमार्क से वेम्बले स्टेडियम में उसका आमना-सामना होगा।
