मुरादाबाद : डॉ. शेफाली सिंह ने ली जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ, कहा – मेरी जिंदगी का यादगार दिन
मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पंचायतें केवल सरकारी अनुदान के भरोसे न रहें। खुद की आय बढ़ाने के लिए बाइलॉज के अनुसार काम करें। पंचायतों में भाजपा की प्रचंड जीत विकास कार्यों पर जनता की मुहर है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की संकल्पना को साकार …
मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पंचायतें केवल सरकारी अनुदान के भरोसे न रहें। खुद की आय बढ़ाने के लिए बाइलॉज के अनुसार काम करें। पंचायतों में भाजपा की प्रचंड जीत विकास कार्यों पर जनता की मुहर है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की संकल्पना को साकार करना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। वह कंपनी बाग स्थित पंचायत सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह के न आने पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले की सरकार ने आज कार्यभार संभाला है। लोकतंत्र में जनहित में काम करना सभी का कर्तव्य है। पंचायतों की छवि बदलने का आह्वान करते हुए कहा कि महानगर को प्रदेश की सर्वोत्तम जिला पंचायत बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। पंचायतें खुद की आय बढ़ाएं, केवल सरकारी बजट या अनुदान के भरोसे न रहें।
इससे पूर्व जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिला पंचायत की नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह चौहान को पद, संविधान के पालन व कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने जय श्रीराम के संबोधन के साथ शपथ ग्रहण करना शुरू किया। स्वयं शपथ ग्रहण करने के बाद उन्होंने 38 सदस्यों को पद, संविधान के पालन व कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह उनकी जिंदगी का यादगार और अभूतपूर्व दिन है। ग्रामीण बच्चियों की शिक्षा बड़ी जिम्मेदारी के रूप में उनके सामने है। मुरादाबाद को पूर्ण साक्षर बनाने के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होने कहा कि वह निर्विरोध अध्यक्ष बनी हैं। लेकिन, बिना किसी भेदभाव के सभी 39 वार्डों में विकास कार्य कराएंगी।
बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने कहा जिला पंचायत में भी अब विकास की गंगा बहेगी। कहा कि कोर कमेटी बनाएं, जिसमें अनुभवी लोग शामिल हों ताकि समुचित विकास हो सके। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. गोपाल अंजान ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला पंचायत को कार्य योजना बनाकर कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होने कहा कि समतायुक्त व ममतायुक्त सरकार की संकल्पना जिले की पंचायतों में भी साकार दिखनी चाहिए।
नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि मुरादाबाद में जिला पंचायत का अध्यक्ष निर्विरोध चुना जाना ही स्वयं में गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि समान रूप से विकास कार्य हो, इसका भरोसा सब को होना चाहिए। अपने विधानसभा के दो गांवों के जिला पंचायत क्षेत्र में होने का हवाला देकर उन्होने कहा कि वहां भी समग्र विकास हो।
इस अवसर पर पूर्व सांसद सर्वेश कुमार सिंह, विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य गिरिजेश वर्मा, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मिथिलेश रानी, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, भाजपा के महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्र सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जिला पंचायत के सदस्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रदीप शर्मा ने किया। अपर मुख्य अधिकारी शिशुपाल शर्मा ने पुष्प गुच्छ सब का स्वागत किया।
