लखीमपुर-खीरी: एसएसबी ने नेपाल सीमा पर तीन लाख का कपड़ा पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार
पलियाकलां/लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब तीन लाख का कपड़ा बरामद किया है। अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद उसे कस्टम अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया। सौनहा बीओपी प्रभारी एसएसबी सब इंस्पेक्टर केंद्रा सिंह ने बताया कि एसएसबी एएसआई …
पलियाकलां/लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब तीन लाख का कपड़ा बरामद किया है। अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद उसे कस्टम अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया।
सौनहा बीओपी प्रभारी एसएसबी सब इंस्पेक्टर केंद्रा सिंह ने बताया कि एसएसबी एएसआई उत्तम कुमार मंडल व तारकेश्वर नाथ दुबे, पी सिंह केरम, अशोक दयाल व अन्य नेपाल सीमा के पिलर संख्या 736 /2 पर गश्त कर रहे थे। उन्होंने भारत से नेपाल को कपड़ा लेकर जाते एक तस्कर को देखा।
उसने भागने का प्रयास किया किंतु जवानों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। उसके पास से 3.77 लाख की साड़ियां ,धोती ,कपड़े के थान ,सूट का कपड़ा आदि बरामद हुआ। तस्कर को मयसामान कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।
