पीलीभीत: रिटायर फौजी रेशम सिंह प्रकरण में अब एसआईटी करेगी जांच

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। रिटायर फौजी रेशम सिंह और उनके परिवार के साथ पूरनपुर पुलिस द्वारा की गई अभद्रता व मारपीट के मामले में पुलिस मुसीबत में फंसती नजर आ रही है। पीलीभीत पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैया को देखते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई थी। हाईकोर्ट के आदेश पर इस प्रकरण की …

पीलीभीत, अमृत विचार। रिटायर फौजी रेशम सिंह और उनके परिवार के साथ पूरनपुर पुलिस द्वारा की गई अभद्रता व मारपीट के मामले में पुलिस मुसीबत में फंसती नजर आ रही है। पीलीभीत पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैया को देखते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई थी। हाईकोर्ट के आदेश पर इस प्रकरण की जांच अब एसआईटी करेगी।

करीब तीन माह पहले पूरनपुर के रिटायर्ड फौजी रेशम सिंह व उनके परिवार के साथ पूरनपुर कोतवाली पुलिस ने अभद्रता व मारपीट की थी। सिर्फ रेशम सिंह के साथ ही नहीं बल्कि उनके परिवार की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई थी। इस मामले ने तूल पकड़ा और सियासत गर्मा उठी तो पुलिस कप्तान ने आनन-फानन में कोतवाल व संबंधित दरोगा को निलंबित कर दिया।

उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई, लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। फौजी रेशम सिंह कई बार पुलिस अफसरों से मिले और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस के आला अफसर टालमटोल करते रहे। इसके बाद फौजी रेशम सिंह पहली नजर संस्था और पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बरेली धरने पर भी बैठे। करीब एक सप्ताह तक धरना चला, लेकिन इसके बाद भी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस प्रशासन के रवैए को देखकर रेशम सिंह ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। हाई कोर्ट में याचिका दाखिल होने के बाद पुलिस महानिदेशक ने व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर कार्रवाई की दलीलें दीं, लेकिन हाईकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक की सभी दलीलों को खारिज कर दिया और जांच एसआईटी के सुपुर्द कर दी।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी तथा न्यायमूर्ति गौतम चौधरी की खंडपीठ ने फैसला सुनाते हुए रिटायर्ड फौजी रेशम सिंह प्रकरण को गंभीर मानते हुए इसकी जांच एसआईटी से कराने के आदेश दिए हैं। एसआईटी जांच शीघ्र शुरू होगी। जांच में पुलिस दोषी पाई जाती है तो कोतवाल और दरोगा के अलावा पुलिस के अफसर भी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।

संबंधित समाचार