बरेली: महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर डीजल, पेट्रोल गैस के बढ़ते हुए दामों के विरोध में डेलापीर व सिविल लाइंस पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें कांग्रेसियों और आम जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर डीजल,पेट्रोल, गैस के बढ़ते हुए दामो पर चिंता जताई। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि …

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर डीजल, पेट्रोल गैस के बढ़ते हुए दामों के विरोध में डेलापीर व सिविल लाइंस पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें कांग्रेसियों और आम जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर डीजल,पेट्रोल, गैस के बढ़ते हुए दामो पर चिंता जताई।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि आज देश में डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। जनता डीजल-पेट्रोल के दाम को लेकर त्राहि-त्राहि कर रही है। कांग्रेस राज में जहां पेट्रोल 60 रुपये था, तो वहीं भाजपा के लोग पेट्रोल को महंगा बताकर सरकार पर निशाना साधते थे। अब भाजपा के नेता जब पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया तो शांत बैठे हैं। सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए पेट्रोलियम मंत्री को हटा दिया।

अजय शुक्ला ने बताया कि मोदी सरकार में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। जिससे जनता का जीवन यापन बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया है। मोदी सरकार जनता की ओर ध्यान आकर्षित कर इस महंगाई को कम करे या यह सरकार जब महंगाई कम नहीं कर पा रही है तो इस्तीफा दे।

इस मौके पर प्रेम प्रकाश अग्रवाल, हाजी इस्लाम बब्बू, बिलाल कुरैशी, पारस शुक्ला, मोनू पांडे, हर्षित दुबे, प्रभात गिरि गोस्वामी, केके दीक्षित, विजय मौर्य, हर्ष बिसरिया, योगेश जौहरी, गौरव टोंक, धीरज दीक्षित, हाजी जुबैर ,अब्दुल अल्वी, दिनेश प्रजापति, राजेश कुमार, सुचित्रा सिंह, कुमकुम शर्मा, संगीता कौशल, रवि शुक्ला समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार