बरेली: 21 जुलाई को सात घंटे रूट डायवर्जन, शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री
बरेली,अमृत विचार। ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर नमाजियों को नमाज अदा करने के समय दिक्कत न हो, इसके लिए यातायात पुलिस ने शहर में बाहर से आने-जाने वाले भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था तैयार कर ली है। इसके तहत लखनऊ, मेरठ समेत अन्य दूसरे शहरों से आने वाले भारी वाहनों को तय मार्गों की …
बरेली,अमृत विचार। ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर नमाजियों को नमाज अदा करने के समय दिक्कत न हो, इसके लिए यातायात पुलिस ने शहर में बाहर से आने-जाने वाले भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था तैयार कर ली है। इसके तहत लखनऊ, मेरठ समेत अन्य दूसरे शहरों से आने वाले भारी वाहनों को तय मार्गों की जगह दूसरे रास्तों से गुजारा जाएगा। यह डायवर्जन बकरीद के दिन 21 जुलाई को करीब 7 घंटों तक लागू रहेगा।
ईद के दिन मस्जिदों व ईदगाहों मे भीड़ के चलते काफी नमाजी सड़कों व चौराहों पर नमाज अदा करते हैं। जिसके चलते जाम भी लगता है। इसलिए यातायात नियंत्रण विभाग ने कई जगह रूट डायवर्जन की व्यवस्था बनाई है। इसके तहत बदायूं रोड से आने वाले वाहनों को बुखारा मोड़ से फरीदपुर की ओर डायवर्ट किया गया है।
लखनऊ से दिल्ली व मेरठ की तरफ की ओर जाने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा, बड़ा बाईपास होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। साथ ही दिल्ली व मेरठ से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास फरीदपुर होते हुए लखनऊ की ओर जाएंगे। वहीं पीलीभीत व नैनीताल से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन भी बड़ा बाईपास से फरीदपुर होते हुए जाएंगे। पीलीभीत-बीसलपुर को जाने वाले वाहन बदायूं की तरफ जाएंगे और विलय धाम व नवदिया झादा से फरीदपुर, बुखारा मोड़ के रास्ते से अपनी जगह पहुंचेंगे।
साथ ही बरेली से बदायूं को जाने वाले भारी वाहन सेटेलाइट से इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर, बुखारा मोड़ होते हुए निकाले जाएंगे। दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसें परसाखेड़ा तिराहा से बड़ा बाईपास विलय धाम से बैरियर 2 से होते हुए जाएंगी। एसपी ट्रैफिक राम मोहन ने बताया कि भारी वाहनों के लिए यह रूट डायवर्जन 21 जुलाई की सुबह 7 बजे से दोपहर करीब 2 बजे तक रहेगा।
