बरेली: ’18 बीघा जमीन वाले किसान ने ले लिया प्रधानमंत्री आवास’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का मामला शनिवार को सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा। ग्राम खाता मजरा रिठौरा के डब्लू पुत्र चंद्रसेन ने अपर जिलाधिकारी नगर महेंद्र कुमार सिंह को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि उसके गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास बनवाने के …

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का मामला शनिवार को सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा। ग्राम खाता मजरा रिठौरा के डब्लू पुत्र चंद्रसेन ने अपर जिलाधिकारी नगर महेंद्र कुमार सिंह को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि उसके गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास बनवाने के लिए पात्रता सूची बनी थी जिसमें रामनाथ निवासी ग्राम खाता का नाम भी दर्ज है।

आरोप लगाते हुए कहा कि रामनाथ पात्रता की सूची में नहीं आते हैं। रामनाथ ने हाल ही में अपना पक्का मकान बनवाया है। कई कमरे बने हुए हैं। इसके साथ रामनाथ के नाम पर करीब 18 बीघा भूमि भी दर्ज है। साठगांठ कर आवास योजना में नाम दर्ज करा लिया। धनराशि मिलने पर आवास का निर्माण शुरू हो गया है। डब्लू ने सूची की जांच कर अपात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठायी है। एडीएम नगर ने ईओ रिठौरा और पीओ डूडा को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, रोहली टोला बाग पूरनमल जगतपुर स्थित श्री ठाकुर जी महाराज विराजमान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा और सचिव ने एसपी सिटी को शिकायती पत्र दिया। कहा कि 200 रुपये प्रतिमाह किराये पर दुकान उठायी है। जो किराएदार हैं वह शुरुआत से डिफाल्टर बने हैं। दुकान पर अपना अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए किसी अन्य को 7.5 लाख रुपये में बेचने की बात कही। एसपी सिटी ने बारादरी इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

संपूर्ण समाधान दिवस में 22 शिकायतें पहुंची जिसमें 14 राजस्व, तीन पुलिस, दो विकास, तीन अन्य मामलों से जुड़ी शिकायतें शामिल हैं। दो का मौके पर निस्तारण किया। संपूर्ण समाधान दिवस में कम फरियादी पहुंचे। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अधिकारी बैठे रहे। सदर तहसील परिसर में फरियादियों से ज्यादा पुलिस कर्मियों और अधिकारी-कर्मचारियों की संख्या थी। इस दौरान एसडीएम सदर विशु राजा, तहसीलदार सदर आशुतोष गुप्ता आदि अधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज