लखीमपुर-खीरी: वृद्ध नहीं 221 अपात्र ले रहे थे वृद्धा पेंशन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग की लापरवाही से 221 लोग अपात्र होने के बावजूद वृद्धा पेंशन ले रहे थे। सत्यापन के दौरान 4181 लोग ऐसे दर्ज मिले जिनकी मौत हो चुकी है। सत्यापन के दौरान मामला पकड़ में आया तो अफसरों के होश उड़ गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग की लापरवाही से 221 लोग अपात्र होने के बावजूद वृद्धा पेंशन ले रहे थे। सत्यापन के दौरान 4181 लोग ऐसे दर्ज मिले जिनकी मौत हो चुकी है। सत्यापन के दौरान मामला पकड़ में आया तो अफसरों के होश उड़ गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि अपात्रों की फिर से जांच कराई जाएगी। फिलहाल इन सभी की पेंशन पर रोक लगा दी गई है।

सरकार द्वारा गरीब परिवारों के बुजुर्गों के उद्धार के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना चलाई जा रही है। इसमें 60 साल से ऊपर की उम्र के बुजुर्गों को समाज कल्याण विभाग पेंशन देता है जिससे उनका जीवन यापन हो सके। जिले में 82916 बुजुर्गों को पेंशन मिल रही है। अप्रैल महीने में पेंशन की किस्त देने से पहले सभी का सत्यापन कराया जाता है।

यह सत्यापन शहरी क्षेत्र में एसडीएम के माध्यम से होता है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉकों के माध्यम से सेक्रेटरी सर्वे व सत्यापन करके रिपोर्ट देते हैं। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सत्यापन में देरी हुई। जो सत्यापन रिपोर्ट आई है उसमें 221 अपात्र मिले हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि सत्यापन में इनमें से तमाम लोग पात्रता से बहुत कम उम्र के हैं और पेंशन ले रहे थे। इसके अलावा ज्यादातर अपात्र बताए गए हैं उनमें अपात्रता का कारण घर में ट्रैक्टर,जमीन आदि दिखाई गई है। सत्यापन में 4181 पेंशनधारक मृतक हैं। मृतकों के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। वहीं अपात्रों की फिर से जांच कराई जाएगी।

जिला समाजकल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि अप्रैल में सत्यापन कराया जाता है। इस बार कोरोना के चलते सत्यापन में देरी हुई है। सत्यापन रिपोर्ट आई है उसमें 221 अपात्र मिले हैं वहीं 4181 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। अपात्रों की जांच फिर कराई जा रही है। ब्लॉकों पर फिर इनकी सूची भेजकर एक-एक के घर जाकर सत्यापन कराया जाएगा। फिलहाल इनकी पेंशन रोक दी गई है। सत्यापन रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज