काशीपुर: सुरक्षा कर्मी को बंधक बनाकर बेल्ट से पीटा
काशीपुर, अमृत विचार। कटोराताल चौकी क्षेत्र में दो लोगों ने एक सुरक्षा गार्ड को धोखे से साथ ले जाकर उसे ट्रैक्टर ट्रॉली से बांध दिया और बेल्टों से उसकी बुरी तरह पिटाई की। जिससे सुरक्षा कर्मी बुरी तरह लहूलुहान हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला पक्काकोट …
काशीपुर, अमृत विचार। कटोराताल चौकी क्षेत्र में दो लोगों ने एक सुरक्षा गार्ड को धोखे से साथ ले जाकर उसे ट्रैक्टर ट्रॉली से बांध दिया और बेल्टों से उसकी बुरी तरह पिटाई की। जिससे सुरक्षा कर्मी बुरी तरह लहूलुहान हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला पक्काकोट निवासी शालीन गुप्ता ने बताया कि बीते सोमवार की सुबह एक बोलेरो सवार दो लोग उसके घर पहुंचे। जमीन दिखाने की बात कहकर उसे धोखे से गाड़ी में बैठा लिया।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि साथ ले जाने के बाद दोनों दबंगों ने घर के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसे बांध दिया और बेल्टों से उसकी बुरी तरह पिटाई करते हुए जानलेवा हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। घटना के वक्त वहीं मौके पर आरोपी का तीसरा भाई भी मौजूद था। बताया कि इस दौरान एक फौजी दुकानदार ने उसकी जान बचाई।
